– निर्माण के बाद प्रयोग के तौर पर पहली बार हुआ लाइटअप – तीन महीने बाद हो सकता है बिजली उत्पादन – टरबाइन का काम पूरा होने उत्पादन को मिलेगी हरी झंडी फोटो दीपक कुमार कांटी, प्रतिनिधिकांटी थर्मल में नवनिर्मित यूनिट नंबर तीन का काम लगभग पूरा हो गया है. इसका निर्माण दो वर्षों से चल रहा था. शुक्रवार की शाम को 195 मेगावाट क्षमता वाले नयी यूनिट को लाइट अप किया गया. हालांकि, इसमें इंधन कम डाला गया था. इस वजह से कुछ ही देर बाद प्लांट से धुआं निकलना बंद हो गया. सब कुछ ठीक रहा तो अगले दो तीन माह में बिजली उत्पादन शुरू हो जायेगा. सूत्रों ने बताया कि थर्मल के बायलर के परीक्षण व चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. बायलर निर्माण से जुड़े कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सफल लाइट अप के बाद यूनिट नंबर का एसिड क्लीनिंग किया जायेगा, जिससे बायलर में फंसे कचड़े की सफाई होगी. टरबाइन का काम पूरा होते ही थर्मल बिजली उत्पादन के लिए तैयार हो जायेगा. लाइटअप के दौरान एनटीपीसी के जीएम केके दास, एजीएम आरके प्रसाद, बीएचइएल के प्रयाग मांझी, कंस्ट्रक्शन मैनेजर राजीव रंजन, डीसीपीएल के जीएम विनोद कुमार, एचआर संजय पांडेय मौजूद थे. सेफ्टी इंचार्ज फहीम अहमद का कहना है कि मजदूरों की दो वर्ष की मेहनत रंग लायी. बिना किसी नुकसान, बिना किसी दुर्घटना के ही बायलर जलने लगा. बहुत बड़ी खुशी की बात है. फहीम अहमद, प्रोजेक्ट मैनेजर (डीपीसीएल) विनोद कुमार, एनटीपीसी के सेफ्टी ऑफिसर मनोज कुमार साहू उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांटी थर्मल में तीसरी यूनिट से निकला धुआं
– निर्माण के बाद प्रयोग के तौर पर पहली बार हुआ लाइटअप – तीन महीने बाद हो सकता है बिजली उत्पादन – टरबाइन का काम पूरा होने उत्पादन को मिलेगी हरी झंडी फोटो दीपक कुमार कांटी, प्रतिनिधिकांटी थर्मल में नवनिर्मित यूनिट नंबर तीन का काम लगभग पूरा हो गया है. इसका निर्माण दो वर्षों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement