फोटो :: सिटी में है.- पश्चिम बंगाल अंडर-19 टीम के हैं सदस्य- बेहतर मौके की तलाश में जिले से किया था पलायनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकिंग-9 क्रिकेट क्लब ने सोमवार को पश्चिम बंगाल अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज अमन प्रसाद के सम्मान में जिला स्कूल मैदान में समारोह का आयोजन किया. इसमें क्लब की ओर से पूर्व रणजी खिलाड़ी अशोक पाहूजा ने उसे बॉलिंग शू भेंट की. साथ ही उसे क्लब की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया. गौरतलब है कि अमन प्रसाद ने किंग-9 क्रिकेट क्लब में ही अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी. वह करीब दो वर्षों तक क्लब से जुड़े रहे. इस दौरान जिला स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में उसने क्लब का प्रतिनिधित्व भी किया. बाद में बेहतर मौके की तलाश में वे पश्चिम बंगाल चले गये. इसी साल उसने तेज गेंदबाजों की खोज के लिए आयोजित शो ‘सुपर पेसर’ में पूर्वी क्षेत्र के सबसे तेज गेंदबाज का खिताब भी जीता. फाइनल मुकाबले में उन्हें वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्स के सामने गेंदबाजी का अवसर भी मिला. हालांकि वे अंतिम तीन में जगह पाने से चूक गये. चालू सत्र में ही उन्हें पश्चिम बंगाल अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला. क्लब के एक और होनहार खिलाड़ी यश मेहता भी पिछले माह बेहतर कैरियर की तलाश में नई दिल्ली जा चुके हैं. अमन के लिए आयोजित सम्मान समारोह में क्लब के अध्यक्ष मुकेश सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह, वार्ड पार्षद गार्गी सिंह व सचिव नुंदन कुमार सिंह भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
किंग-9 ने क्लब के पूर्व खिलाड़ी अमन का किया सम्मान
फोटो :: सिटी में है.- पश्चिम बंगाल अंडर-19 टीम के हैं सदस्य- बेहतर मौके की तलाश में जिले से किया था पलायनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरकिंग-9 क्रिकेट क्लब ने सोमवार को पश्चिम बंगाल अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज अमन प्रसाद के सम्मान में जिला स्कूल मैदान में समारोह का आयोजन किया. इसमें क्लब की ओर से पूर्व रणजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement