27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन पहले बच्चों संग इलाज कराने गयी थी महिला

– कुढ़नी से एक साथ बरामद हुआ था तीनों शव, परिजनों ने मेडिकल में पहचाना – हथौड़ी थाना क्षेत्र के धनुखी निवासी सुजीत गुप्ता की पत्नी, पुत्री व पुत्र का था शव मुजफ्फरपुर/कुढ़नीकुढ़नी थाना क्षेत्र के गवसरा से बरामद तीनों शव की पहचान मंगलवार को कर ली गयी. एक महिला व दो बच्चों के शव […]

– कुढ़नी से एक साथ बरामद हुआ था तीनों शव, परिजनों ने मेडिकल में पहचाना – हथौड़ी थाना क्षेत्र के धनुखी निवासी सुजीत गुप्ता की पत्नी, पुत्री व पुत्र का था शव मुजफ्फरपुर/कुढ़नीकुढ़नी थाना क्षेत्र के गवसरा से बरामद तीनों शव की पहचान मंगलवार को कर ली गयी. एक महिला व दो बच्चों के शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया. महिला हथौड़ी थाना क्षेत्र के धनुखी निवासी सुजीत कुमार गुप्ता की पत्नी 30 वर्षीया सीमा गुप्ता व दोनों बच्चे पलक और प्रिंस उसके पुत्री व पुत्र हैं. श्री गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले सबके गायब होने की सूचना मिली. सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन करवाने पर जब नहीं मिली तो माइक से भी ढूंढने की कोशिश की जा रही थी. मंगलवार को अखबारों में खबर पढ़ कर घटना के बारे में मालूम चला. सीमा गुप्ता के भाई कमलेश कुमार ने कुढनी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कमलेश ने बताया कि 29 नवंबर को सुबह 10 बजे मुशहरी पीएचसी में इलाज कराने गयी थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. इस मामले में उन्होंने मुशहरी में सनहा दर्ज कराया था.बताया जाता है कि सीमा पिछले छह महीने से मुशहरी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में अपने मायके में रह रही थी. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. मायके धनुखी से अचानक सीमा व बच्चे गायब हो गये थे. सोमवार की दोपहर गवसरा कदाने नदी के पश्चिम तट पर तीन अज्ञात शव मिलने की पुलिस को सूचना मिली. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर थाना लाये. फिर छानबीन के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. हालांकि मौत के कारणों के बारे में परिजनों ने अनभिज्ञता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें