मुजफ्फरपुर: जंकशन पर आये दिन तत्काल टोकन बांटने के समय हंगामे की स्थिति बन जाती है. रविवार को तत्काल टिकट के लिए उमड़ी भीड़ को देख सीआइटी नूर अंजलि टोप्नो ने टोकन बांटने से हाथ खड़ा कर दिया. सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी फौरन आरक्षण केंद्र पहुंचे. उनकी देखरेख में टोकन बांटा गया.
बताया जाता है कि रविवार की सुबह एरिया मैनेजर ने सीआइटी को तत्काल का टोकन बांटने की जिम्मेवारी सौंपी थी. सुबह साढे आठ बजे वह आरक्षण केंद्र टोकन बांटने पहुंची. तत्काल के लिए लंबी कतार लगी थी.वही सुरक्षा के नाम पर दो-तीन सिपाही मौजूद थे.
अनियंत्रित भीड़ को देख उसने एरिया मैनेजर को सूचित करते हुए टोकन बांटने से इनकार कर दिया. इधर, सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर आरक्षण केंद्र पहुंच गये. उन्होंने आरपीएफ थानाध्यक्ष को फोन कर पुलिस बल बुलाया. काउंटर नंबर एक पर काफी संख्या में महिलाएं टोकन के लिए खड़ी थी. उनकी देख रेख में टोकन बांटा गया. वही दो महिलाओं को पहचान पत्र में गड़बड़ी को देख टोकन नहीं दिया गया, जबकि अन्य काउंटर पर 15-15 की संख्या में टोकन दिया गया.
काम बंद करने की चेतावनी
आइएसओ प्राप्त सप्तक्रांति एक्सप्रेस व यशवंतपुर एक्सप्रेस में ऑन बॉर्ड हाउस सर्विस (ओबीएचएस) सेवा प्रदान करने वाली कंपनी यूरेका फोर्ब्स के लेबर ठेकेदार रंजन तिवारी ने भुगतान नहीं होने पर दो जुलाई से काम बंद करने की चेतावनी दी है. बताया जाता है कि तीन माह का 15 लाख रुपये भुगतान बकाया है. वही यूरेका कंपनी का भी 30 लाख से अधिक रुपये बकाया है. ठेकेदार ने सीडीओ व यूरेका फॉर्ब्स के प्रतिनिधि को इमेल व पत्रचार कर काम बंद करने की चेतावनी दी है. इसके पूर्व भी दो बार ओवीएचएस व डीआरसी का काम बंद हो चुका है.