मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज में चल रहे त्रिवर्षीय बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन पाठय़क्रम में नामांकन के लिए उमड़ रही छात्रों की भीड़ को देखते हुए बीएमसी के पुराने छात्रों ने एक सूचना केंद्र खोला है. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुनीति पांडेय ने फीता काट कर की. मौके पर कोर्स के नव नियुक्त समन्वयक व इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ भोजनंदन प्रसाद सिंह, बर्सर डॉ त्रिभुवन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
प्राचार्य ने बताया कि बीएमसी एलएस कॉलेज में पिछले दो सालों से चल रहा है. प्राचार्य ने बताया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए ही पांच जुलाई तक नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गयी है. वहीं छह जुलाई को नामांकन के लिए टेस्ट परीक्षा होगी. कोर्स समन्वयक डॉ सिंह ने बताया कि पत्रकारिता में कैरियर लगाने वाले छात्र इंटर के बाद से ही इस कोर्स में नामांकन ले सकते है. उन्होंने बताया कि बीएमसी के माध्यम से प्रिंट मीडिया की बारीकियों एवं समाज में उसके प्रभाव के बारे में बताया जायेगा.
मौके पर मुख्य रूप से डॉ सतीश कुमार, डॉ ललित किशोर, प्रफुल्ल कुमार मिश्र, मुकुल कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, शंकर पंडित, मनोज, प्रेमांशु, खुशी, फिजा, रूचिका, शिवांजलि आदि मौजूद थी.