मनीगाछी . इंदिरा आवास की प्रथम किस्त बिचौलिये द्वारा हड़प लिए जाने का आरोप लगाते हुए नजरा मोहम्दा के दो लाभार्थियों ने बीडीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.अपने आवेदन में मो दाउद के पुत्र मो जाकिर ने कहा है कि राधोपुर ग्रामीण बैंक में 27 नवंबर को रुपया निकालने के लिए गया था, जहां नजरा मोहम्दा गांव के विशनपुर टोला निवासी मो अशफाक पिता मो तेतर पहले से मौजूद था. मैनेजर के आदेश पर वह निकासी फॉर्म पर अंगूठा व पासबुक ले लिया. वहीं नजरा मोहमदा गांव के मो तेतर के पुत्र जाकिर ने भी छह महीना पूर्व इंदिरा आवास का रुपया मो. अशफाक द्वारा निकाल लेने के संबंध में बीडीओ को आवेदन दिया है. उनके अनुसार अशफाक बिचौलिया का काम करता है. छह महीने से पैसा एवं पासबुक रखे हुए है. बीडीओ सुभाष कुमार ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.सीताराम विवाह उत्सव मनामनीगाछी . विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में प्रखंड के मॉउबेहट गांव स्थित सीताराम मंदिर परिसर में हषार्ेल्लास के साथ सीताराम विवाह उत्सव मनाया गया. ग्रामीण भक्तों द्वारा आयोजित इस समारोह में अयोध्या व जनकपुर की झांकी निकाली गयी. झांकी में एक ओर अयोध्या से आये बराती जबकि दूसरी ओर उनके स्वागत में जनकपुर के वधु पक्ष के लोग दिखाई दे रहे थे. बाल कलाकारों ने सीता-राम का मनमोहक अभिनय किया. महिलाओं के मंगलगान से माहौल भक्तिमय हो गया.
Advertisement
इंदिरा आवास के लाभार्थियों ने लगायी गुहार
मनीगाछी . इंदिरा आवास की प्रथम किस्त बिचौलिये द्वारा हड़प लिए जाने का आरोप लगाते हुए नजरा मोहम्दा के दो लाभार्थियों ने बीडीओ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.अपने आवेदन में मो दाउद के पुत्र मो जाकिर ने कहा है कि राधोपुर ग्रामीण बैंक में 27 नवंबर को रुपया निकालने के लिए गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement