24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मेला में बिके 10 करोड़ के कृषियंत्र

फोटो : 8 व 9* अनुदान के रुप में विभाग ने दिये 65 लाख* 453 किसानों ने की कृषि यंत्रों की खरीदारीप्रतिनिधि, समस्तीपुर पटेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का समापन गुरुवार की संध्या हो गया. दो दिनों के इस मेले में 453 किसानों ने करीब 10 करोड़ रुपये के कृषि यंत्रों […]

फोटो : 8 व 9* अनुदान के रुप में विभाग ने दिये 65 लाख* 453 किसानों ने की कृषि यंत्रों की खरीदारीप्रतिनिधि, समस्तीपुर पटेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का समापन गुरुवार की संध्या हो गया. दो दिनों के इस मेले में 453 किसानों ने करीब 10 करोड़ रुपये के कृषि यंत्रों की खरीदारी की. विभाग की ओर से इन खरीदारी पर 65 लाख रुपये का अनुदान दिया गया. जिला कृषि विभाग के द्वारा आयोजित इस मेले में सबसे ज्यादा झुकाव रोटावेटर, ट्रैक्टर, पंपसेट, हाइड्रोलिक ट्रेलर एवं सिंचाई के लिए पाइप की खरीद पर रहा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये किसानों ने इस मेले में अपने जरुरत के हिसाब से खरीदारी की. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि पहले दिन 235 किसानों ने खरीदारी की थी जबकि दूसरे दिन 218 किसानों ने मेले में पहुंचकर कृषि यंत्रों को खरीदा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को रबी मौसम की जाने वाली खेती के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गयी. वैज्ञानिकों के द्वारा खेती के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, सिंचाई एवं रसायन तथा उर्वरकों के प्रयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया. डीईओ ने बतायाा कि बड़ी संख्या में किसानों ने इस मेले में खेती बारी का भी प्रशिक्षण लिया. बता दें कि कृषि विभाग ने किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया था. जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था उनके आवेदनों का भौतिक सत्यापन कराया गया. इसके बाद मेला में खरीदारी करने पर उसे अनुदान मुहैया कराया गया. यह राशि किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें