27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

+2 शिक्षक बहाली के लिए नया रोस्टर जारी

मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन के लिए नया रोस्टर जारी कर दिया है. अब जिले में 609 पदों पर शिक्षक नियोजन होगा. जिला परिषद अंतर्गत 521, नगर निगम अंतर्गत 63 तथा नगर पंचायत साहेबगंज अंतर्गत 15 पदों पर शिक्षक बहाली होगी. नया रोस्टर बना कर शिक्षा विभाग ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक चंद्रशेखर कुमार को […]

मुजफ्फरपुर: शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन के लिए नया रोस्टर जारी कर दिया है. अब जिले में 609 पदों पर शिक्षक नियोजन होगा. जिला परिषद अंतर्गत 521, नगर निगम अंतर्गत 63 तथा नगर पंचायत साहेबगंज अंतर्गत 15 पदों पर शिक्षक बहाली होगी. नया रोस्टर बना कर शिक्षा विभाग ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक चंद्रशेखर कुमार को अनुमोदन के लिए भेज दिया है.

उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियोजन के लिए कोटिवार व विषयवार स्वीकृत पदों का विवरण जारी कर दिया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि नया रोस्टर अनुमोदन होने के बाद नियोजन इकाइयों को जल्द ही भेज दिया जायेगा. पूर्व के रोस्टर में जिला परिषद, नगर निगम व नगर पंचायत कांटी व मोतीपुर को मिला कर मात्र 349 पदों पर ही उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन होना था. लेकिन इसी बीच 26 स्कूलों ने नियोजन के लिए शिक्षकों का प्रस्ताव भेज दिया. इसलिए शिक्षा विभाग को रोस्टर फिर से बनाना पड़ा.

जिला परिषद में 521 पद
जिला परिषद अंतर्गत 521 पदों में अनारक्षित 265, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 97, अनुसूचित जाति 83, पिछड़ा वर्ग 61, पिछड़ा वर्ग महिला 12 तथा अनुसूचित जाति के लिए 3 पदों पर नियोजन होगा.
इनमें भौतिकी 43, रसायन 45, जंतु विज्ञान 5, वनस्पति विज्ञान 2, गणित 47, हिंदी 43, अंगरेजी 42, इतिहास 42, भूगोल 31,समाज शास्त्र 40, अर्थशास्त्र 20, मनोविज्ञान 43, गृह विज्ञान 38, राजनीति शास्त्र 44, दर्शन शास्त्र 5, उर्दू 14, संस्कृत 1, कंप्यूटर साइंस 0, एकाउंटेंसी 8, इंटरप्रेन्योरशिप 8 पद.

नगर निगम में 63 पद
नगर निगम अंतर्गत 63 पदों पर शिक्षक नियोजन होना है. अनारक्षित 36, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 15, अनुसूचित जाति 9, पिछड़ा वर्ग 3, पिछड़ा वर्ग महिला 0 तथा अनुसूचित जनजाति 0 पद. भौतिकी 4, रसायन 5, जंतु विज्ञान 4, वनस्पति विज्ञान 7, गणित 4, हिंदी 4, अंगरेजी 3, इतिहास 1, भूगोल 2, समाज शास्त्र 3, मनोविज्ञान 3, गृह विज्ञान 2, राजनीति शास्त्र 4, दर्शनशास्त्र 0, उर्दू 0, संस्कृत 0, कंप्यूटर साइंस 1, एकाउंटेंसी 7 व इंटरप्रेन्योरशिप7 पद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें