मीनापुर: भाकपा माओवादी के आह्वान पर आहूत बंदी का मीनापुर में मिला-जुला असर दिखा. बंद के दौरान बुधवार की दोपहर शनिचरा स्थान चौक से गंघटी चौक जाने वाली सड़क पर गाछी के समीप तीन राउंड फायरिंग की सूचना है. हालांकि, मीनापुर थानाध्यक्ष मदन सिंह ने फायरिंग की सूचना से इनकार किया है.
दूसरी ओर मीनापुर चौक से आगे बनघारा की ओर जा रहे एक टेंपो चालक की पिटाई कर दी गयी. बंद के दौरान तुरकी, शनिचरा स्थान व गंघटी की व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रही. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के डेराचौक, रामनगर, हरपाली, छितरा व बनघारा में भी दुकानें बंद रही.
ग्रामीण बैंक तुरकी समेत क्षेत्र के कई बैंकों में ताला लटका रहा. मुजफ्फरपुर-शिवहर मार्ग पर बड़े वाहनों का परिचालन ठप रहा. मुजफ्फरपुर-मधुबन मार्ग पर सन्नाटा पसरा रहा. तुरकी मार्ग पर वाहन नहीं चला. पेट्रोल पंप पर भी बंद का असर दिखा. नक्सल प्रभावित इलाकों के स्कूल भी नहीं खुले. बंद से लाखों का कारोबार प्रभावित रहा. थानाध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि बंदी को लेकर वरीय अधिकारियों का निर्देश नहीं मिला है. बावजूद पुलिस सतर्क है. माओवादी बंदी को लेकर मीनापुर इलाके में नक्सली पोस्टर नहीं चिपकाया गया है.