मुजफ्फरपुर: एनसीसी के दिवस के अवसर पर रविवार की सुबह 2 व 32 बिहार बटालियन एनसीसी परिसर में एनसीसी का ध्वजारोहण किया गया. इसे पूर्व कैडेटों ने ग्रुप कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड निरीक्षण व सलामी के बाद कर्नल ने एनसीसी के झंडा को फहराया.
समारोह में कर्नल प्रेम प्रकाश ने समाज में हर स्तर पर नेतृत्व करने की सलाह कैडेटों को दी. कहा कि अनुशासित हो कर समाज की अगुवाई करनी चाहिए. एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण के दौरान अनुशासित व नेतृत्व कौशल सिखाया जाता है. उन्होंने स्कूली व कॉलेज के छात्रों से सीधे तौर पर एनसीसी से जुड़ने का आह्वान किया. इस अवसर पर ग्रुप कमांडर के अलावा 2 व 32 के बिहार बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल डीके दूबे, 32 बिहार बटालियन के सीओ प्रवीर ढ़ौडियाल व प्रशिक्षण अधिकारी मेजर दिलीप कुमार सहित सैकड़ों कैडेट उपस्थित थे.
समाज को साफ सुथरा रखने का लिया शपथ: बैरक दस स्थित आयोजित समारोह में ध्वजारोहण के बाद मौजूद कैडेटों ने शपथ लिया. इसमें सभी ने अपने घर व समाज को साफ करने का शपथ लिया. शपथ दिलाने के बाद ग्रुप कमांडर कर्नल पी प्रकाश ने कैडेटों से कहा कि घर, समाज व मन की साफ सफाई से मानव में गुणवत्ता पूर्ण समाज का निर्माण होता है. एनसीसी दिवस से पहले सैकड़ों कैडेटों ने संयुक्त भवन की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया था. इसे पूर्व एनसीसी के अधिकारी पावर हाउस चौक, माड़ीपुर, बटलर रोड, चक्कर चौक, छाता चौक होते हुए लंगट सिंह महाविद्यालय पहुंचे, जहां कॉलेज परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया.
26 नवंबर को होगा वृक्षरोपण: एनसीसी दिवस सप्ताह के अंतर्गत आगामी 26 नवंबर को शहर के विभिन्न स्कूल व कॉलेजों में एनसीसी कैडेटों द्वारा लगाया जायेगा. इसके साथ ही उसकी दिन एलएस कॉलेज में रक्तदान शिविर के लिए कैंप लगाया जायेगा.