35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम में नहीं बंटा एक भी नियोजन पत्र

मुजफ्फरपुर: नगर निगम में शिक्षक नियोजन का हाल सभी नियोजन इकाईयों से काफी अलग है. अभी तक प्रारंभिक स्कूलों के लिए भी एक शिक्षक का नियोजन नहीं हो सका है. शिक्षक नियोजन नहीं होने का कारण यह है कि कोई अधिकारी का नगर आयुक्त के पद पर स्थायी तौर पर नियुक्त नहीं हुए हैं. नियोजन […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम में शिक्षक नियोजन का हाल सभी नियोजन इकाईयों से काफी अलग है. अभी तक प्रारंभिक स्कूलों के लिए भी एक शिक्षक का नियोजन नहीं हो सका है. शिक्षक नियोजन नहीं होने का कारण यह है कि कोई अधिकारी का नगर आयुक्त के पद पर स्थायी तौर पर नियुक्त नहीं हुए हैं. नियोजन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस पद पर कोई स्थायी अधिकारी अब तक नहीं आये. अब नये नगर आयुक्त के रूप में सीता चौधरी आये हैं अभ्यर्थियों की उम्मीद कुछ जगी है. हालांकि अभी इस नियोजन पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

शिक्षा विभाग ने रोस्टर बनाकर सौंप दिया. रोस्टर के अनुसार वर्ग एक से पांच तक 118 पद पर नियोजन करना था. इनमें 65 पद सामान्य शिक्षक के लिए है. वहीं 53 पद उर्दू शिक्षक के लिए हैं. सामान्य शिक्षक पद के लिए 81 प्रशिक्षित अभ्यर्थी तथा उर्दू प्रशिक्षित पद के लिए मात्र आठ शिक्षक अभ्यर्थियों ने ही आवेदन जमा किया है. इन पदों पर उर्दू प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का नियोजन लगभग पक्का माना जा रहा है. वहीं अनट्रेंड शिक्षक अभ्यर्थियों ने सामान्य पद के लिए वर्ग एक से पांच तक 1005 आवेदन जमा किया हैं. उर्दू शिक्षक बनने के लिए 23 अनट्रेंड अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किये हैं.

उर्दू शिक्षक के लिए 53 पद हैं. लेकिन प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को मिलाकर मात्र 31 अभ्यर्थियों के आवेदन ही जमा हैं. ऐसे में उर्दू शिक्षकों का पद आवेदन की कमी के कारण खाली रह जायेगा.

वर्ग 6 से 8 तक शिक्षकों की कमी
वर्ग छह से आठ तक के लिए नगर निगम को 37 पद मिले हैं. इनमें गणित व विज्ञान के दो शिक्षक, सामाजिक विज्ञान के लिए एक शिक्षक, हिंदी के लिए 14 शिक्षक, संस्कृत के लिए छह शिक्षक, उर्दू के लिए सात पद, अंग्रेजी के लिए सात शिक्षक पद हैं. वर्ग 6 से 8 तक के लिए शिक्षकों का पद कम हैं और शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या में काफी है. ऐसे में छह से आठ तक के बच्चों को योग्य शिक्षक मिलने की अधिक संभावना है. यहां अधिक अंक वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाना नियोजन इकाईयों की मजबूरी होगी.

वर्ग छह से आठ तक के लिए सामाजिक विज्ञान एक पद हैं. मात्र एक पद पर प्रशिक्षित के 107 तथा अप्रशिक्षित के 252 आवेदन जमा हैं. रोचक बात हैं कि सामाजिक विज्ञान में एक पद हैं वह भी बीसी के लिए आरक्षित हैं. ऐसे में सामान्य अभ्यर्थियों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. गणित व विज्ञान विषय में दो पद हैं.

ट्रेंड के 138 तथा अनट्रेंड के 160 अभ्यर्थियों का आवेदन जमा है. उर्दू शिक्षकों के सात पद पर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के 14 तथा अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के 60 आवेदन जमा हैं. अंग्रेजी विषय के सात पद हैं. इसके लिए 53 प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा 164 अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन नगर निगम के पास जमा हैं. हिंदी विषय के 14 पदों के लिए 69 प्रशिक्षित तथा 160 अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन इकाई के पास है. संस्कृत विषय के छह पद हैं. इसके लिए 27 ट्रेंड अभ्यर्थी तथा 28 अनट्रेंड अभ्यर्थी नियोजन पत्र के इंतजार में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें