35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलिये सतीश के घर निगरानी का छापा

मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज के प्राचार्य व साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी के निदेशक डॉ ध्रुव प्रसाद के साथ पकड़े गये बिचौलिये सतीश रंजन श्रीवास्तव के घर सोमवार की दोपहर निगरानी एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने छापेमारी की. इसमें सतीश के एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. हालांकि उसके घर से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है. […]

मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज के प्राचार्य व साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी के निदेशक डॉ ध्रुव प्रसाद के साथ पकड़े गये बिचौलिये सतीश रंजन श्रीवास्तव के घर सोमवार की दोपहर निगरानी एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने छापेमारी की. इसमें सतीश के एक-एक कमरे की तलाशी ली गयी. हालांकि उसके घर से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है.

निगरानी टीम ने उसके घर से सात 7 पासबुक व एटीएम बरामद किया है. वही कई एलआइसी के कागजात भी मिले है. दोपहर 1 बजे के करीब गोपनीय तरीके से निगरानी एसपी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने पड़ाव पोखर स्थित उसके घर की घेराबंदी कर दी. दो घंटे के सघन तलाशी के दौरान उसके घर से नगद या अन्य प्रोपर्टी के कागजात नहीं मिले हैं. छापेमारी टीम में निगरानी डीएसपी विजय प्रताप सिंह, सुबोध तिवारी, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष केके कुरैशी सहित कई अन्य शामिल थे. यहां बता दें कि वैशाली जिले के महुआ स्थित एक्सॉल्ट कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग के निदेशक सह प्राचार्य सतीश रंजन श्रीवास्तव ने ही बिचौलिये की भूमिका अदा की थी.

पटना आवास पर छापेमारी
प्राचार्य डॉ ध्रुव प्रसाद के पटना स्थित आवास पर निगरानी टीम ने सोमवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम के सदस्यों ने वह संचिका बरामद कर ली थी, जिसे लेकर पटना साहिब ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक संतलाल यादव ने डीजी निगरानी पीके ठाकुर को शिकायत दर्ज करायी थी. देर शाम तक प्राचार्य के अनिसाबाद स्थित निजी आवास पर छापेमारी जारी थी.

दो घंटे तक जमी रही टीम
साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी के निदेशक सह एमआइटी के प्राचार्य को पकड़ने के लिए निगरानी एसपी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने दो घंटे तक उनके आवास के आसपास जमी रही.

निगरानी सूत्रों के अनुसार, रविवार की दोपहर साढे 11 बजे के करीब ही पटना से निगरानी टीम मुजफ्फरपुर आ गयी थी. लेकिन देर शाम तक निगरानी एसपी को छोड़ कर किसी को पता नहीं था कि ऑपरेशन कहां होना है. शाम 7 बजे के करीब अंधेरा होते ही 34 सदस्यीय निगरानी टीम ने प्राचार्य के आवास के आसपास डेरा डाल दिया था. आवास के पास ही बड़े मैदान में खुद निगरानी एसपी जमे हुए थे. रात 9 बजे के करीब डेढ लाख रुपये की डिलीवरी होते ही प्राचार्य के आवास पर छापेमारी कर उसे रंगेहाथ दबोच लिया. अपने आवास के बरामदे पर रखे सोफा पर बैठे ध्रुव प्रसाद के पास से एक-एक हजार के दिये गये सभी नोट जब्त कर लिया गया.

पटना कोर्ट में होगी पेशी
निगरानी के हत्थे चढे प्राचार्य को पटना स्थित निगरानी कोर्ट में ही पेश किया जायेगा. बताया जाता है कि उन्हें साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी के निदेशक के पद पर रहते ही रिश्वत लेने के आरोप में दबोचा गया है, इसलिए उन्हें पटना कोर्ट में ही उन्हें पेश किया जायेगा. हालांकि ब्लेड प्रेशर की शिकायत पर उन्हें फिलहाल पीएमसीएच में भरती कराया गया है. मंगलवार को डॉक्टर की सलाह के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें