मुजफ्फरपुर : वार्ड 41 के पार्षद विजय कुमार झा व एक पार्षद प्रत्याशी पर कोर्ट में मामला लंबित रहने के बाद भी मकान कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित पक्ष ने नगर डीएसपी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. नगर डीएसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये है.
जानकारी के अनुसार शुक्ला रोड के एस अहमद , मो खुर्शीद समेत कई लोगों ने नगर डीएसपी को आवेदन देकर बताया है कि उनलोगों का शुक्ला रोड स्थित हाफिजी चौक के पास पुस्तैनी मकान है. वार्ड 42 से चुनाव लड़ चुकी रेशमा चांद व वार्ड 41 के पार्षद विजय कुमार झा ने उनके अभिभावक को कुछ पैसा ब्याज पर दिया था.
उनकी मृत्यु के बाद दोनों ने मिल कर पुश्तैनी मकान पर कब्जा कर लिया. वही हमारे भाई-बहन को डरा-धमका कर उनका हिस्सा अपने नाम करा लिया. यहीं नहीं, उनलोगों के हिस्सा पर भी दोनों की नजर है. मकान संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है. लेकिन आये दिन रेशमा चांद, पार्षद विजय कुमार झा अपने सहयोगियों के साथ मिल कर धमकी दे रहे है.
उनके घर के सबसे छोटे बच्चे के अपहरण व तेजाब फेंकने की धमकी मिल रही है. पीड़ित पक्ष ने नगर डीएसपी के साथ-साथ सीएम, राज्यपाल, डीजीपी समेत तमाम पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है. इधर, पार्षद विजय कुमार झा का कहना है कि कब्जा करने आरोप बेबुनियाद है. उस मकान के दो हिस्सेदार ने खुद मुंबई से आकर केवाला किया है. अब बिना उपस्थिति के रजिस्ट्री हो ही नहीं सकती है.