मुजफ्फरपुर: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. विवि का प्रीमियर एलएस व एमडीडीएम कॉलेज ने भी नामांकन के लिए कट ऑफ जारी करने का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है. शुक्रवार को छात्राओं की पहली पसंद व विवि का प्रीमियर एमडीडीएम कॉलेज ने इंटरमीडिएट का प्रथम कट ऑफ जारी कर दिया.
प्राचार्य डॉ निर्मला सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट आर्ट्स का कट ऑफ न्यूनतम 45 फीसदी, साइंस का 50 व कॉमर्स का सबसे अधिक 60 फीसदी पर जारी किया गया है. लड़कियां सोमवार से जारी कट ऑफ के मुताबिक अपना नामांकन ले सकती है. नामांकन के दौरान छात्राएं को मैट्रिक का अंक पत्र, प्रवेश पत्र व स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र के साथ तीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है. वहीं स्नातक आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स में नामांकन के लिए कट ऑफ जुलाई के प्रथम सप्ताह में निकलने की उम्मीद है.
एलएस कॉलेज में भी नामांकन के लिए आये आवेदनों की छंटनी शुरू हो गयी है. प्राचार्य डॉ सुनीति पांडेय ने बताया कि सभी विषयों में छात्रों का आवेदन काफी संख्या में आया है. पूर्व में लिये गये फैसला के मुताबिक 26 तक इंटरमीडिएट आर्ट्स व साइंस संकाय में नामांकन के लिए आवेदन जमा किये जायेंगे. वहीं 30 जून तक प्रथम कट ऑफ जारी कर दी जायेगी. इधर, आरडीएस कॉलेज को छोड़ बाकी सभी कॉलेजों ने छात्र-छात्रओं का आवेदन के साथ इंटरमीडिएट व स्नातक में नामांकन प्रारंभ कर दिया है.