मुजफ्फरपुर/सरैया: नक्सलियों को संरक्षण देने के मामले में सरैया थाना के बतरौलिया निवासी मृत्युंजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर पूर्व से सदर थाना में धमकी देने का मामला दर्ज है. उसके पास से पुलिस ने नक्सली परचा, लेवी की रसीद सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. देर रात तक ब्रह्नापुरा थाने में उससे पूछताछ जारी थी.
बताया जाता है कि कई माह से नक्सलियों को संरक्षण देने में पुलिस पिंटू सिंह को तलाश रही थी. सोमवार देर रात एएसपी अभियान राणा ब्रजेश को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव में ही है. इस पर उन्होंने एसटीएफ के साथ बतरौलिया गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से कई नक्सली परचे व लेवी की रसीद सहित देवरिया के रामलीला मैदान में हुए शहीदी मेला के खर्च का रजिस्टर बरामद हुआ है.
पूछताछ में पता चला कि वह नक्सलियों को संरक्षण देने के साथ लेवी भी वसूलता था. हाल में पकड़े गये नक्सलियों ने खुलासा किया था कि पश्चिमी क्षेत्र में घटना करने से पूर्व या बाद में वे लोग पिंटू सिंह के यहां ही शरण लेते थे. कई नक्सलियों ने उसके नाम का खुलासा किया था. पुलिस को पता चलने के बाद उस पर नजर रखी जा रही थी. लेकिन देवरिया शहीदी मेला के समय जोनल कमांडर रोहित सहनी के पकड़े जाने पर वह सतर्क हो गया था. बताया जाता है कि पश्चिमी क्षेत्र में वह रोहित सहनी के लिए लेवी वसूलता था. जिस दिन रोहित की गिरफ्तारी हुई, वह भी मौजूद था. मगर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली बली पासवान ने भी उसका नाम पुलिस को बताया था.
पश्चिमी क्षेत्र में वसूलता था लेवी
पुलिस की गिरफ्त में आये पिंटू सिंह हाल के दिनों में काफी सक्रिय हो गया था. तीन दिन पूर्व सरैया क्षेत्र में ऑटो फूंकने के मामले में भी पुलिस को उसकी तलाश थी.
यहीं नहीं, सरैया-अंबारा रोड स्थित एक लाइन होटल में भी उसने मारपीट की थी. उसके कई नक्सलियों से भी गहरे संबंध है. वह चिमनी के साथ होटल का भी व्यवसाय करता है. वह ठेकेदारी के साथ-साथ लेवी वसूलने में सक्रिय था. एक बस मालिक ने उस सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा रखी है. उसने नक्सली बंदी के दिन फोन कर धमकी दी थी कि बंदी में गाड़ी क्यों चलवा रहे है.
पूर्व से जारी था वारंट
पिंटू सिंह ने दो शादियां कर रखी हैं. पहली पत्नी ने उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कोर्ट से उस पर वारंट निर्गत है. उसके पास से ऑपरेशन ग्रीन हंट का परचा मिला है, जिसमें जन संघर्ष मोरचा का जिक्र है. यहीं नहीं, वह जेल में बंद नक्सलियों के पास सामान भी पहुंचाता था.
लेवी के बंटवारे का खुलासा
पिंटू के पास जब्त रजिस्टर से लेवी के बंटवारे का खुलासा हुआ है. रजिस्टर में जेल में बंद रोहित सहनी की पत्नी भारती व नवलाख सिंह सहित कई लोगों से पैसे के लेन-देन का जिक्र है. रामलीला मेला के समय हिसाब-किताब का भी रजिस्टर में दर्ज है. बताया जाता है कि छापेमारी के समय वह शराब पी रहा था. हालांकि पुलिस कुछ भी खुलासा करने से परहेज कर रही है.