मुजफ्फरपुर: नगर निगम की जमीन पर पिछले काफी दिनों से अवैध रूप से निर्माण चल रहा है, लेकिन सूचना होने के बाद भी मामले में नगर निगम प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. निगम की जमीन पर चुंगी वसूली कर्ता गोपाल झा ने नगर आयुक्त को उक्त मामले के संबंध में आवेदन दिया है.
दिये आवेदन में श्री झा ने बताया है कि निगम की जमीन पर स्थित सादपुरा सब्जी मंडी में कुछ लोग अवैध रुप से पक्का निर्माण करवा रहे हैं. अपनी रिपोर्ट में वसूली कर्ता ने दो लोगों का नाम चिह्न्ति करते हुए दुकान बनाये जाने की बात कही है. वसूली कर्ता श्री झा ने बताया है कि इससे पूर्व भी कई बार उन्होंने चल रहे अवैध निर्माण के बारे में निगम प्रशासन को सूचित कर चुके हैं.
मेयर ने नगर विकास विभाग को लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर त्न नगर निगम में नगर आयुक्त के पदस्थापन के संबंध में महापौर वर्षा सिंह ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया है कि 14 जून को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सीता चौधरी को मुजफ्फरपुर नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया, लेकिन उन्होंने आज तक नगर आयुक्त के पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है. महापौर ने बताया है कि पदस्थापन की अधिसूचना जारी होने से अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर द्वारा सरकार के आदेश के आलोक में निगम का कार्य कराने में वैधानिक कठिनाई आ रही है.