आगामी पांच नवंबर से लेकर आठ नवंबर तक मुजफ्फरपुर- सोनपुर रेल खंड पर विशेष पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. सोनपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सोनपुर से मुजफ्फरपुर के लिए 05201 व मुजफ्फरपुर-सोनपुर 05202 का परिचालन आगामी पांच नवंबर से शुरू किया जायेगा.
यह ट्रेन सोनपुर से सुबह 4.15 बजे खुल कर हाजीपुर, घोसवर हॉल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, पीरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालु नगर होते हुए दोपहर 2.05 बजे मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंचेगी. यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर एक मिनट अतिरिक्त रुकेगी. इसके अलावा 05205/ 05206 सोनपुर छपरा व 05207/05208 सोनपुर छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाया जायेगा.