मुजफ्फरपुर: मझौलिया स्थित एक डेयरी के समीप रविवार को आप और हम साई सेवा संस्थान के तत्वावधान में साई धुन ओम साई नमो नम:, श्री साई नमो नम: का आयोजन किया गया है. साई बाबा के पूजा अर्चना के अखंड साई सचरित्र पाठ, हवन, साई जागरण संपत्र हुआ.
इस बीच साई बाबा भजन-कीर्तन में राजू भाई टाटा वाले, विजय राठौर, पिंकी राठौर, राजकुमार सावंत, सोनाली सिंह, सुनील कुमार, दीपू थापा, अमित पटेल, रवि शेखर, विजय मुस्कान, चूत्रू सरकार, जेपी राणा, धमेंद्र तिवारी, सोनू कुमार, सुनील कुमार नयर व अन्य कलाकारों ने अपने धुन से मनमुग्ध कर दिया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से सज्जन अग्रवाल, निरंजन कुमार, रमेश कुमार, निर्लय कुमार तिवारी, संतोष सोनी, कुमार उत्कर्ष, मोहन कुमार, सत्येंद्र नारायण, विनय कुमार, ज्ञानीष रौशन, सूरज कुमार, संजीव कुमार व अन्य उपस्थित थे.