मुजफ्फरपुर: कोर्ट हाजत से बंदियों को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा ले जा रहे कैदी वाहन पर बुधवार की शाम सुतापट्टी मोड़ के समीप लोगों ने पथराव कर दिया. वाहन में बंद बंदियों पर लोगों ने एक महिला पर ईल फब्तियां कसने व थूक फेंकने का आरोप लगाया. वाहन को आधा घंटे से ज्यादा समय तक आक्रोशित लोगों ने घेर कर रखा. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील के पहुंचने पर मामला शांत हो पाया.
जानकारी के अनुसार, जेल से बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए बंदियों को लाया गया था. शाम साढ़े पांच बजे के आसपास कोर्ट हाजत से जेल के बंदियों को लेकर केंद्रीय कारा जा रही थी. सुतापट्टी मोड़ के समीप वाहन में बंद कैदियों ने एक महिला पर थूक फेंक दिया. महिला के विरोध करने पर बंदी बंद वाहन के अंदर से ही गाली-गलौज करने लगे. यहीं नहीं, उस पर ईल फब्तियां भी कसी गयी. मोड़ के समीप जाम होने से अगल-बगल के लोग गुजर रहे थे. उनलोगों ने कैदी वाहन को घेर लिया. बंदियों की हरकत का जम कर विरोध करते हुए हंगामा कर दिया.
आक्रोशित लोगों ने वाहन पर पथराव कर उसका दरवाजा पीटने लगे. वाहन में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बात मानने को तैयार नहीं थे. लगभग आधे घंटे तक सड़क पर वाहन को घेर कर रखा गया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर सिटी एसपी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उनके समझाने के बाद लोगों ने वाहन को जाने दिया. इधर, जेल अधीक्षक इ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट हाजत से आने वाले वाहन में तीन बंदी मुन्ना सिंह, अजरुन पासवान व मो इम्तियाज की पहचान घटना में की गयी है.जेल पहुंचने पर उनका मेडिकल जांच कराया गया है. तीनों नशे की हालत में थे. फिलहाल उन्हें सेल में बंद कर दिया गया है.
सवालों के घेरे में कोर्ट हाजत
पेशी के लिए पहुंचे बंदियों के नशे में होने की पुष्टि के बाद कोर्ट हाजत सवालों के घेरे में है. माना जा रहा है कि पेशी के दौरान ही उन्हें शराब मुहैया करायी गयी होगी. यहीं नहीं, पुलिस कर्मी बंदियों को पेशी के लिए कोर्ट ले जाते है. कई बार इस तरह का मामला सामने आने पर भी कोई कार्रवाई अब तक नहीं गयी है. जेल में छापेमारी के दौरान सुमन के वार्ड के मोबाइल मिलने पर जेल प्रशासन पर अंगुली उठी थी. हालांकि अधीक्षक ने तीन कर्मी पर कार्रवाई की. लेकिन उसके बाद भी लगातार जेल से लेकर कोर्ट हाजत घेरे में है.