मुजफ्फरपुर : विजिलेंस में कार्यरत एक इंस्पेक्टर के चाचा के खाते से अवैध तरीके से 30 हजार रुपये निकासी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के शिकायत करने पर नगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, राम मुरारी तिवारी सीतामढी जिले के मंदपुर मोहल्ला स्थित नगर उद्यान रोड निवासी है. उनका भतीजा विजिलेंस कार्यालय मुजफ्फरपुर में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है. उनका सीतामढी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता नंबर 11002566438 है. वे अखाड़ाघाट स्थित एसबीआइ के एटीएम से पैसे निकलने पहुंचे थे. 10 हजार रुपये निकासी करने के बाद वह एटीएम से निकल गये. इसी बीच कतार में उनके पीछे खड़े युवक ने 30 हजार रुपये की निकासी कर ली.
शनिवार को वे एसबीआइ रेड क्रॉस खाता संबंधित जानकारी लेने गये, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. बैंक स्टेट मेंट निकालने पर पता चला कि 15.33 बजे वे एटीएम से कार्ड नंबर 6220180343500153865 से 10 हजार व 15.34 बजे उनके खाते से 30 हजार की निकासी हुई है. अवैध निकासी की जानकारी होते ही नगर थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाने के दारोगा मनोरंजन कुमार को अनुसंधानक बनाया गया है. एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
* सीतामढ़ी के रहने वाले हैं राम मुरारी तिवारी
* अखाड़ाघाट एटीएम से हुई निकासी
* बैंक स्टेटमेंट से हुआ खुलासा
* सीसीटीवी फुटेज से छानबीन शुरू