मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में तेरह नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम विवि पहुंची व तैयारियों का जायजा लिया.
टीम में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, पथ निर्माण विभाग-1 के कार्यपालक अभियंता योगिंदर सिंह व सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील शामिल थे. कुलपति डॉ पंडित पलांडे के साथ अधिकारियों ने सर्वप्रथम एलएस कॉलेज गेट से खबड़ा गुमटी व वीसी आवास से दामूचक तक की सड़क का निरीक्षण किया.
कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले अतिथियों के आगमन का मुख्य द्वार होने के कारण जिला प्रशासन से इसकी मरम्मती की मांग की थी. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ही नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को उक्त सड़कों के मरम्मती का निर्देश दिया. राजभवन की सुरक्षा टीम के इस माह के अंत में निरीक्षण के लिए विवि आने की उम्मीद है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने कैंपस में सजी दुकानों व ठेला को हटाने का निर्देश दिया.
19 नवंबर को कॉलेजों में मनेगा विश्व शौचालय दिवस : बीआरए बिहार विवि एनएसएस कार्यालय में शुक्रवार को कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई. अध्यक्षता विवि समन्वयक डॉ विजय कुमार जायसवाल ने की. इसमें मुख्य रू प से कॉलेजों से नियमित रू प से मासिक प्रतिवेदन भेजने, विशेष शिविर के आयोजन, रक्तदान शिविर पर चर्चा की गयी. बैठक में 19 नवंबर को सभी कॉलेज इकाइयों कों विश्व शौचालय दिवस मनाने का फैसला लिया गया.
मैदान में बारह फिट का लगेगा गेट
दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए राज्यपाल डीवाइ पाटिल एलएस कॉलेज कॉमन रू म के समीप बने गेट से प्रवेश करेंगे. इसकी ऊंचाई फिलहाल चार फीट है. सुरक्षा की दृष्टि से गेट की ऊंचाई बढ़ा कर बारह फीट करने का फैसला लिया गया है. शुक्रवार को इस सिलसिले में प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव व कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला के साथ बातचीत हुई और इस पर सहमति बनी.
गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला होंगी मुख्य अतिथि!
एलएस कॉलेज मैदान में होने वाले दीक्षांत समारोह में गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा मुख्य अतिथि हो सकती हैं. विवि प्रशासन ने इसके लिए उनसे संपर्क भी किया है. हालांकि राज्यपाल की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
मैदान के दक्षिणी छोर में बनेगा हेलीपैड
अधिकारियों की टीम ने दीक्षांत समारोह के लिए निर्धारित स्थल एलएस कॉलेज मैदान का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य रू प से चर्चा हेलीपैड के निर्माण को लेकर हुई. हेलीपैड के लिए मैदान के दक्षिणी छोर (विवि छोर) का चयन किया गया. यहां भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद व शाहनवाज का हेलीकॉप्टर उतर चुका है.