मुजफ्फरपुर: शहर में विकास कार्यो की धीमी रफ्तार पर मेयर ने नाराजगी जतायी है. विकास शाखा की रिपोर्ट के अनुसार एक दर्जन से अधिक योजनाओं पर काम ही शुरू नहीं किया गया. इस पर मेयर वर्षा सिंह ने ठेकेदारों के खिलाफ कड़ा निर्देश जारी किया है.
शहर में निर्माण स्थल पर काम नहीं शुरू करने वाले 15 ठेकेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है. इसके
तहत निर्धारित समय पर निर्माण शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को काली काली सूची में डाला जायेगा.
मेयर ने धीमा पड़े विकास कार्यो की रफ्तार तेज करने की बात कही है.
इसके अलावा इंजीनियरों को चतुर्थ वित्त योजना के तहत चयनित सभी योजनाओं का इस्टीमेट अविलंब तैयार करने को कहा गया है. बता दें कि शहर के विभिन्न इलाकों में उक्त योजना के तहत सड़क व नाला का निर्माण होना है. इंजीनियरों की ढिलाई के कारण काफी दिनों से स्टिमेट नहीं बनने के कारण निर्माण प्रक्रिया लटका हुई है.