मुजफ्फरपुर: समुद्री तूफान (हुडहुड) को बिहार में प्रवेश की संभावना देखते हुए जिला को अलर्ट कर दिया गया है. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने सभी अंचलाधिकारी को वायरलेस से सावधान कर दिया है.
तूफान से होने वाले नुकसान के मद्देनजर पूर्व में तैयारी कर लेने को कहा है. तूफान के बंगाल व ओड़िसा तट के पास पहुंचने के बाद आपदा विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है. तबाही मचाने की क्षमता के आधार पर विशेषज्ञ हुडहुड को फेलिन तूफान की श्रेणी को मान रहे हैं. शुक्रवार शाम तक तूफान के सूबे में प्रवेश करने की संभावना है. समुद्री तूफान से सबसे अधिक खतरा बिजली को लेकर है. इससे ग्रिड व पावर स्टेशन में खराबी आ सकती है. हाई वोल्टेज के कारण बिजली आपूर्ति को बंद करना पड़ सकता है. बिजली कंपनी को तूफान को लेकर सतर्क कर दिया गया है.
क्या है हुडहुड
तूफान का नाम हुडहुड ओमान ने दिया है. यह अरबी शब्द है. हुडहुड इजरायल के राष्ट्रीय पक्षी का नाम है, जिसे वहां के स्थानीय भाषा में हूर्प भी कहा जाता है. भारत में हुडहुड पक्षी को लोग कठफोड़वा के नाम से जानते है.