24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक जागरूकता से आंख की बीमारियों से बचाव

मुजफ्फरपुर : विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को रोटरी आम्रपाली व नयनदीप अस्पताल की ओर से बेला स्थित अस्पताल परिसर में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉक्टर व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेत्र दान का संकल्प लिया. सेमिनार को संबोधित करती हुई नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिन्हा ने देश व दुनिया में […]

मुजफ्फरपुर : विश्व दृष्टि दिवस पर गुरुवार को रोटरी आम्रपाली व नयनदीप अस्पताल की ओर से बेला स्थित अस्पताल परिसर में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉक्टर व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नेत्र दान का संकल्प लिया.

सेमिनार को संबोधित करती हुई नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिन्हा ने देश व दुनिया में बढ़ रहे मोतियाबिंद व काला मोतियाबिंद बीमारियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि डायबिटीज के कारण रैटीना में खराबी आती है. कुपोषण से भी बच्चों में नेत्र दोष होता है. इससे बचाव के लिए डॉक्टरों के अलावा सामाजिक स्तर पर भी जागरूकता चलाया जाना चाहिए.

इस मौके पर संस्था के सचिव डॉ विनोद कुमार, डॉ शोभना चंद्रा, डॉ स्मिता, डॉ जेपी सिंह, एचएल गुप्ता, सुबीर चक्रवर्ती सहित कई लोग मौजूद थे. उधर लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से होली मिशन स्कूल की ओर से जागरूकता शिविर लगाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि व क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र किशोर ने बच्चों को आंख के रख रखाव की टिप्स दिये. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ लाल बाबू झा ने पावर प्रजेंटेशन के तहत नेत्र रोगों व उससे बचाव की जानकारी दी. कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर जीके मल्लिक, विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, रमेश कुमार ठाकुर, अशोक कुमार सिन्हा, उज्ज्वल कुमार सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें