मुजफ्फरपुर: आनंद विहार को जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में चढने को लेकर बुधवार को दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. हालांकि होमगार्ड के जवान के पहुंचने पर मामला शांत हो पाया. बताया जाता है कि दो दिनों से पुलिस के सख्ती के कारण यार्ड में यात्री ट्रेन पर कब्जा नहीं कर पा रहे है. बुधवार को यार्ड से प्लेटफार्म पर गाड़ी प्लेस करने के दौरान भी दर्जनों यात्री बोगी के गेट पर लटक रहे थे.
ट्रेन के प्लेटफार्म पर प्लेस होने के बाद बोगी में चढने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट भी हो गयी. वही महिलाओं के साथ छेड़खानी का भी प्रयास किया गया. इधर, न्यूजलपाइगुड़ी से अमृतसर जाने वाली ट्रेन में चढने को लेकर भी भारी भीड़ थी. प्लेटफार्म पर ट्रेन लगने के बाद आपातकालीन खिड़की से यात्री चढने को मजबूर थे.
न्यू जलपाइगुड़ी से अमृतसर जाने वाली ट्रेन में यात्री जान जोखिम में डाल कर यात्र कर रहे थे. सामान्य बोगी के गेट पर दर्जनों यात्री लटके हुए थे. इसी क्रम में गाड़ी खुल गयी थी. ट्रेन खुलने के बाद भी यात्री उसी अवस्था में कई मीटर तक लटके रहे.
शोर मचान के बाद किसी तरह उन्हें अंदर किया गया. वही आपातकालीन खिड़की के सहारे में यात्री अंदर घुसते दिखाई पड़े.
यूटीएस काउंटर पर हंगामा
यूटीएस काउंटर पर बुधवार को भारी भीड़ उपस्थित थी. टिकट लेने के लिए सभी काउंटर पर लंबी कतार लगी हुई थी. अगल-बगल से टिकट लेने वालों को देख यात्रियों ने हंगामा कर दिया. हालांकि एरिया मैनेजर खुद पूरे स्थिति पर नजर गड़ाये हुए थे.