मुजफ्फरपुर : जिले के शिक्षक विहीन विद्यालयों में अब कम से कम दो शिक्षक पढ़ाने का काम करेंगे. बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी बीइओ से मिली रिपोर्ट के आधार पर डीपीओ जियाउल होदा खां ने बताया कि एक शिक्षक वाले विद्यालयों में अब एक और शिक्षक के पदस्थापना की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए डीपीओ स्थापना को पत्र लिखा गया है.
बता दें कि शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अबतक जिले में कुल 178 विद्यालयों में मात्र एक शिक्षक के भरोसे पठन-पाठन होता है. इसके साथ ही नि:शक्त बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को अभियान के तहत पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर उपस्थित बीइओ व उनके प्रतिनिधि को जानकारी दी गयी.
* 105 भूमिहीन स्कूल
वहीं भूमिहीन विद्यालयों को लेकर चल रही कार्रवाई पर भी चर्चा हुई. हालांकि जिले में 105 भूमिहीन विद्यालय है. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. समीक्षा के दौरान मिशन गुणवत्ता को लेकर क्या कुछ चल रहा है. इसके बारे में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया. बीइओ से शिक्षकों का अगस्त तक की निगेटिव सूची व रिसीट उपलब्ध कराने को कहा गया है. डीपीओ ने बताया की ताकि शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके. साथ ही सभी बीइओ को नियमित अपने संबंधित क्षेत्रों के विद्यालयों में निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया गया है.