मोतीपुर (मुजफ्फरपुर): कथैया थाना के गोपालपुर नोनिया टोली गांव में चचेरे देवर मुन्ना कुमार से कथित तौर पर अवैध संबंध रखने वाली महिला लक्ष्मी देवी के परिजनों ने रविवार की रात गला दबा कर दोनों की हत्या कर दी गयी.
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से हत्यारों ने दोनों के शव को उसी की झोपड़ी में टांग दिया और घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगा कर फरार हो गये. मुन्ना कुमार की मां प्रभावती देवी की सूचना पर पहुंची कथैया पुलिस ने सोमवार की सुबह घर का दरवाजा तोड़ कर दोनों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. मां प्रभावती देवी के बयान पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छह माह से था अवैध संबंध. मुन्ना कुमार की मां प्रभावती देवी ने बताया कि उसके पति योगेंद्र महतो दिल्ली में रिक्शा चलाते हैं. उसके दो पुत्र हैं.
मुन्ना सबसे बड़ा था. मुन्ना इंटर में पढ़ाई करता था. बताया जाता है कि छह माह से मुन्ना (19) का संबंध लक्ष्मी देवी के साथ था. लक्ष्मी देवी ललन महतो की पत्नी है. उसके तीन बच्चे भी हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के घर आने-जाने लगे. मुन्ना की मां ने उसे कई बार समझाया भी था.
मुन्ना को छोड़ने की लगायी थी गुहार
अपने पुत्र की आवाज ललन महतो के घर में सुनने के बाद प्रभावती देवी ने ललन महतो की मां सोमारी देवी से मुन्ना को छोड़ने की गुहार लगायी. इससे आक्रोशित सोमारी देवी ने उसके साथ गाली-गलौज की व लक्ष्मी के देवर सुरेंद्र महतो ने प्रभावती देवी को डंडे से पीटा. पिटाई से प्रभावती देवी बेहोश हो गयी. इसके बाद सुरेंद्र महतो, श्रवण महतो, राजेंद्र महतो और सोमारी देवी ने मुन्ना व लक्ष्मी देवी की गला दबाकर हत्या कर दी.
घर में ताला जड़ फरार हुए हत्यारे
दोनों की हत्या करने के बाद हत्यारों ने घर में दोनों के शव को रस्सी के सहारे धरन से टांग दिया था. उसमें बाहर से ताला लगाकर हत्यारे फरार हो गये. हत्यारों ने शव के साथ लक्ष्मी देवी के आठ माह के पुत्र को भी घर मे बंद कर दिया. बाद में दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया.
रविवार देर रात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
मुन्ना कुमार की मां प्रभावती देवी ने घटना की सूचना कथैया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को रविवार की रात ही दे दी. रात करीब दो बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हत्या का मामला सामने आने के बावजूद पुलिस रात होने की बात कहकर बगैर शव कब्जे मे लिए थाने वापस आ गयी. सोमवार की सुबह पुलिस दुबारा मौके पर पहुंची व शव को और अपने कब्जे में लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार की रात अगर पुलिस थोड़ी सी सर्तकता बरतती तो सभी हत्यारे मौके से ही गिफ्तार हो जाते.
खून के धब्बे व मोबाइल सिमकार्ड मिले
पुलिस ने मौके से खून का धब्बा व एयरटेल कंपनी का एक सिम कार्ड बरामद किया है. मृतक लक्ष्मी देवी व मुन्ना कुमार के पैरों व घटनास्थल पर खून के धब्बे पाये गये हैं. हालांकि मुन्ना व लक्ष्मी के शरीर के गर्दन पर रस्सी के निशान छोड़ कर कहीं भी जख्म के निशान नहीं मिले हैं.
चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
प्रभावती देवी के बयान पर इस मामले में लक्ष्मी देवी के ससुर राजेंद्र महतो, सास सोमारी देवी, देवर सुरेंद्र महतो और श्रवण महतो के खिलाफ सोमवार को कथैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मुन्ना कुमार व लक्ष्मी देवी की गला दबाकर हत्या करने व शव को घर के धरन में टांग कर आत्महत्या का रूप दिये जाने का आरोप है.