मुजफ्फरपुर: एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित एक और बच्चे ने सोमवार को एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया. वैशाली के बेलसर गांव निवासी चार वर्षीय गोलू कुमार की मौत इलाज के क्रम में ही हो गयी. इस तरह अब तक इस बीमारी से 34 बच्चों की जान जा चुकी है. वहीं सोमवार को सबसे अधिक पीड़ित बच्चों को भरती किया गया.
एसकेएमसीएच व केजरीवाल मातृसदन में इस बीमारी से पीड़ित 9 बच्चे भरती किये गये. एसकेएमसीएच में मीनापुर के अलीनेउरा गांव से 10 वर्षीय राहुल, मीनापुर के हरपुर गांव के पांच वर्षीया ज्योति, औराई के पांच वर्षीय मो साबिर, मीनापुर स्थित घर्मपुर गांव के चार वर्षीय रौनक जहान को भरती किया गया.
जबकि केजरीवाल अस्पताल में मीनापुर के खेमाइपट्टी गांव के सात वर्षीया सोनी कुमारी, कुढनी के सुमेरा गांव के पांच वर्षीया मो शाहिद, मोतीपुर के तीन वर्षीया अनीशा कुमारी व परमानंदपुर के चार वर्षीय अंशु कुमार को भरती किया गया. इस तरह इस बीमारी से अब तक 112 बच्चे चपेट में आ चुके हैं.