24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन पेंडिंग

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड में पढ़ने वाले लगभग 40 हजार छात्रों के रजिस्ट्रेशन में पेच फंस गया है. इनमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली व मोतिहारी जिले के दो दर्जन नये प्रस्तावित डिग्री कॉलेजों के करीब 22 हजार छात्र हैं. ऐसे में 25 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अधीनस्थ कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड में पढ़ने वाले लगभग 40 हजार छात्रों के रजिस्ट्रेशन में पेच फंस गया है. इनमें मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली व मोतिहारी जिले के दो दर्जन नये प्रस्तावित डिग्री कॉलेजों के करीब 22 हजार छात्र हैं.

ऐसे में 25 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि होने से उन छात्रों की बेचैनी बढ़ गयी है. साथ ही प्रस्तावित कॉलेजों के संचालकों की नींद भी उड़ गयी है. वे शुक्रवार को इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक, कुल सचिव व परीक्षा विभाग के पंजीयन संभाग का दिन भर चक्कर लगाते रहे. लेकिन, कोई हल नहीं निकल सका.

सत्र 2014-15 में विवि के परीक्षा विभाग को प्राप्त स्ट्रेंथ ऑफ कॉलेज रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम खंड के छात्रों की संख्या लगभग एक लाख है. इनमें 39 अंगीभूत व 43 संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के छात्र शामिल हैं. इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर परीक्षा विभाग को समय पर भेज दिया गया था. मगर परीक्षा विभाग की शिथिलता के कारण फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी होने तक एक छात्र का भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका था. विवि प्रशासन ने जब फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी की तब आनन-फानन में कॉलेजों का बंडल खुला व रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ. कॉलेज के काउंटरों पर फॉर्म बिकने लगे. शुक्रवार तक बेतिया, मोतिहारी के कॉलेजों के 31 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर कॉलेजों को स्लिप भेज दी गयी. वहीं मुजफ्फरपुर, हाजीपुर व सीतामढ़ी के सैकड़ों रजिस्ट्रेशन पेंडिंग पड़े रहे. इसकी कोई खोज-खबर लेने वाला कोई नहीं है.

बताया जाता है कि शनिवार तक इन जिले के सभी कॉलेजों के छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर स्लिप भेज दी जायेगी. बावजूद इसके नये प्रस्तावित 24 कॉलेजों को छोड़ अन्य 17 संबद्धता प्राप्त व 39 अंगीभूत कॉलेजों के लगभग 15 से 18 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन त्रुटिपूर्ण फॉर्म होने व संलग्न प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां नहीं होने के कारण लटक गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें