मुजफ्फरपुर के रंकाटोल मध्य विद्यालय की घटना
गायघाट (मुजफ्फरपुर) : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय रंकाटोल परिसर स्थित चापाकल में कुछ शरारती तत्वों ने गुरुवार की रात जहर डाल दिया. शुक्रवार की सुबह शिक्षक ऋषि कुमार ठाकुर इस चापाकल का पानी पीने से बेहोश हो गये.
उनके सहकर्मी विनोद तिवारी ने इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को दी. उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया. चिकित्सकों ने शिक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.
विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने बेनीबाद ओपी को सूचना देकर बताया कि उनके विद्यालय में दो शिक्षक ऋ षि कुमार ठाकुर व विनोद तिवारी गुरुवार की रात ठहरे हुए थे. ऋषि कुमार ठाकुर सलहा जलालपुर मुशहरी प्रखंड के रहने वाले हैं. चार दिन पहले पैर में चोट लगने के कारण वे रात में विद्यालय में रुक जाते थे.
ऋषि कुमार ठाकुर शुक्रवार की सुबह छह बजे उठे व चापाकल पर जाकर हाथ-मुंह धोकर पानी पीया. पानी पीते ही उन्हें चक्कर आने लगा. किसी तरह सहकर्मी को आवाज लगायी. जबतक उनके सहकर्मी विनोद तिवारीआते, वे बेहोश हो गये. विनोद तिवारी ने स्कूल के पास में रह रहे ग्रामीणों को बुलाया और उन्हें बेहोशी की हालत में पीएचसी में भरती कराया.
इधर, चापाकल में जहर डालने की सूचना पर सीओ कामेश्वर सिंह, बेनीवाद अध्यक्ष अरुणंजय कुमार ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. सीओ ने चापाकल के पानी का नमूना एकत्र किया. पानी से बदबू आ रही थी. फिलहाल चापाकल को सील कर दिया गया है. सीओ ने कहा कि एकत्र किये गये पानी के नमूने को लैब में भेजा जायेगा. वहीं बेनीबाद ओपी अध्यक्ष ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने यह शरारत की है. संदिग्धों की पहचान की जा रही है.