मुजफ्फरपुर : बोचहां थाना के एक गांव में शुक्रवार की रात दुष्कर्म में विफल रहने पर महिला के घर पर आरोपित व उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के पहुंचने पर पीड़िता व उसकी गोतनी सहित अन्य लोगों की जान बची.
पीड़िता को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एसकेएमसीएच ओपी पुलिस पीड़िता ने फर्द बयान दर्ज कराया है. इसमें बताया है कि वह शुक्रवार की रात शौच करने गयी थी. इसी दौरान आरोपित छोटे लाल ठाकुर वहां पहुंच गया. उसने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उसके शोर मचाने पर उसकी गोतनी वहां पहुंच गयी.
इसके बाद आरोपित उसे छोड़ कर फरार हो गया. कुछ देर बाद आरोपित व उसके पुत्र संतोष ठाकुर, मंतोष ठाकुर के अलावा दिनेश ठाकुर, विभा देवी, कविता देवी, फूलकली देवी ने उसके घर पर हमला कर दिया. पूरे परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. आरोपितों ने गले से सोने की चेन छीन ली. स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी आरोपित वहां से भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता और उसकी गोतनी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया.