28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में सोनू और ओमकार ने रची थी हत्या की साजिश

मुजफ्फरपुर : रिटायर्ड सहायक निबंधक महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा व उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या की साजिश जेल में सोनू व ओमकार नाथ ने रची थी. सीतामढ़ी के अफरान के माध्यम से नीतेश पटेल को हत्या की सुपारी दी गयी थी. यह खुलासा नीतेश के स्वीकारोक्ति बयान से हुआ है. नीतेश ने पुलिस को […]

मुजफ्फरपुर : रिटायर्ड सहायक निबंधक महानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा व उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या की साजिश जेल में सोनू व ओमकार नाथ ने रची थी. सीतामढ़ी के अफरान के माध्यम से नीतेश पटेल को हत्या की सुपारी दी गयी थी. यह खुलासा नीतेश के स्वीकारोक्ति बयान से हुआ है. नीतेश ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि जेल में उसकी दोस्ती सीतामढ़ी के अफरान से हुई थी. उसने सोनू व ओमकार नाथ से उसका परिचय कराया था.

दोनों ने उससे कहा कि जेल से छूटने के बाद तुम्हें ब्रह्मपुरा में रिटायर्ड अधिकारी का मर्डर करना है. इसके लिए तुम्हें अच्छा पैसा मिलेगा. जेल से निकलने के बाद वह अपने गांव रामपुर असली में रह रहा था. पांच जनवरी 2020 को वह अपने घर पर था. इस बीच अफरान उससे मिलने आया और कहा कि सोनू और ओमकार नाथ ने जो कहा है, उसे सात जनवरी को करना है. तुम इसमें अपने और साथियों को शामिल कर लो. अफरान के कहने पर शुभम को पैसे का लालच देकर इसकांड में शामिल कर लिया.
अफरान ने की थी रेकी, हत्या के लिए लाया था हथौड़ी : नीतेश के अनुसार अफरान ने दो दिनों तक ब्रह्मपुरा में रहकर रिटायर्ड अधिकारी के घर की रेकी की थी. हथौड़ी का भी जुगाड़ किया था. सात जनवरी को अफरान उसके घर आया. और अपनी बाइक पर बैठाकर निकल गया. रामपुर फील्ड में शुभम , सोहैल व राकेश के साथ अफरान ने घटना की प्लानिंग तैयार की. फिर सभी दो बाइक से पांचों ब्रह्मपुरा के लिए निकल गये. अफरान सभी को घटनास्थल पर ले गया था.
शोर मचाने पर की रेणु शर्मा की हत्या :
नीतेश ने अपने बयान में कहा है कि अफरान ने घर में घुसते ही पलंग पर सोये अजय शर्मा के सिर पर हथौड़ा से वार करके हत्या कर दी. कुछ देर बाद मंदिर से उनकी पत्नी रेणु शर्मा घर में आयी. उन सभी को देखकर वह शोर मचाना चाहा, तो हमलोगों ने उन्हें पकड़ लिया. फिर सिर पर हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी.
कैश व आभूषण की हुई थी लूट, अफरान ने नहीं दिया हिस्सा : दंपती की हत्या करने के बाद अफरान ने आलमीरा में रखे नकदी व आभूषण को लूट लिया. उसको काले रंग के बैग में हथौड़ा के साथ रख अपनी पीठ पर टांग लिया. नीतेश के बयान के अनुसार अफरान स्कूटी से आगे निकला. उसके पीछे वह शुभम के साथ अपाचे बाइक से और सबसे पीछे राकेश और सोहैल पैशन प्रो बाइक से निकले. भागने के क्रम में रेपूरा हाइस्कूल के पास स्कूटी का तेल खत्म हो गया. तो उसको वहीं छोड़ दिया. अफरान ने लूट की राशि व आभूषण में उन्हें हिस्सा नहीं दिया.
कौन है प्लानिंग रचनेवाला साेनू व ओमकार : अजय शर्मा व उनकी पत्नी की हत्या की प्लानिंग रचनेवाला सोनू व ओमकार नाथ कौन है, पुलिस उनके बारे में अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पायी है. नीतेश के रिमांड पर लेने के बाद इसका खुलासा हो पायेगा. वहीं, शुभम और अफरान की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. नीतेश के जब्त मोबाइल से पुलिस उनलोगों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें