नीतेश गिरोह ने की रिटायर्ड अधिकारी दंपती की हत्या
Advertisement
मुजफ्फरपुर डबल मर्डर: पांच कट्ठा जमीन बनी हत्या की वजह, शाम से कर रहे थे मंदिर जाने का इंतजार फिर…
नीतेश गिरोह ने की रिटायर्ड अधिकारी दंपती की हत्या मुजफ्फरपुर : रिटायर्ड निबंधन सहायक महानिरीक्षक अजय शर्मा व उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या साहेबगंज के नीतेश गिराेह ने की थी. इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. चारों से पूछताछ में हत्या के पीछे पताही की पांच कढ्ढा जमीन […]
मुजफ्फरपुर : रिटायर्ड निबंधन सहायक महानिरीक्षक अजय शर्मा व उनकी पत्नी रेणु शर्मा की हत्या साहेबगंज के नीतेश गिराेह ने की थी. इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. चारों से पूछताछ में हत्या के पीछे पताही की पांच कढ्ढा जमीन का मामला सामने आया है. एक प्रोपर्टी डीलर ने नीतेश को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी. जेल से बाहर आने के बाद नीतेश कई दिनों से हत्याकांड को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा था. उसने पुलिस को बताया कि ढाई माह पूर्व ही जेल के अंदर ही हत्या की प्लानिंग बन गयी थी. वही पुलिस प्रॉपर्टी डीलर को अब तक पकड़ नहीं पायी है. इस मामले में शामिल एक अपराधी व प्रॉपर्टी डीलर के नेपाल होने की जानकारी मिली है. वही हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा व लोढ़े को बरामदगी होने पर पुलिस उसकी एफएसएल जांच करायेगी.
पुलिस ने सीन री-क्रियेट किया. डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए चारों को पुलिस टीम सोमवार की रात नौ बजे ज्ञानलोक गली लेकर पहुंचे. पहले पूछताछ के दौरान चारों अपना बयान बदल रहा था. लेकिन जब साक्ष्य को सामने रखकर पूछताछ शुरू की तो अपराधी फंस गये. इसके बाद कैसे वे घर में घुसे, कैसे अजय शर्मा व उनकी पत्नी की हत्या की. हत्या के बाद कैसे घटनास्थल से फरार हुए कहां- कहां गये. सभी सीन को रीक्रियेट किया गया.
दो के परिजनों ने काेर्ट में दी अर्जी. दो युवकों के परिजनों ने बुधवार को कोर्ट में विविध वाद की अर्जी दी है. बताया कि चार दिन पूर्व पुलिस उनके पुत्र को हिरासत में ली. परिजनों का दावा है कि इन युवकों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं है. चार दिनों से दोनों की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं. कोर्ट ने एसएसपी के माध्यम से संबंधित थाने की पुलिस से रिपोर्ट तलब की है.
शाम से कर रहे थे मंदिर जाने का इंतजार
नीतेश अपने साथियों के साथ मंगलवार शाम से ही रेणु शर्मा के मंदिर जाने का इंतजार कर रहा था. वह पूरी तैयारी के साथ झोले में हथौड़ा व लोढ़ा लेकर पहुंचा था. रेणु शर्मा के निकलते ही तीन अपराधी मेन गेट से घर के अंदर घुसे, दो बाहर की गली पर नजर रखे हुए थे. घर के अंदर अजय शर्मा अपने बेड पर लेटे हुए थे. उनके सिर पर हथौड़ा व लोढ़ा से वार करके उनकी हत्या कर दी. मंदिर से पूजा करके लौटने पर रेणु के सिर पर भी लोढ़ा और हथौड़ा से वार कर हत्या कर दी.
स्कूटी से देवरिया रोड में भागा. हत्या के बाद एक बदमाश स्कूटी लेकर देवरिया रोड में भाग निकला. बाकी चार अलग-अलग रास्तों से चांदनी चौक पहुंचे. वहां से चारों दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. इधर, देवरिया रास्ते से भाग रहे बदमाश की स्कूटी का तेल रेपूरा हाइस्कूल के समीप खत्म हो गया था. वह मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भाग निकला.
नीतेश व राजा पर दर्ज है कई केस
नीतेश पर कई थानों में केस दर्ज है. साहेबगंज से ही 18 लाख लूट कांड में हुई गार्ड की हत्या में वह जेल गया था. वही सोहैल वार्ड पार्षद का भतीजा बताया जा रहा है. बीते 10 जनवरी को हिम्मतपट्टी निवासी सीएसपी संचालक शंभु कुमार से 48 हजार रुपये लूटने समेत कई आपराधिक कांडों में उसकी संलिप्तता बतायी जाती है.वही राकेश कुमार की मां वार्ड पार्षद है, जबकि राजा पर साहेबगंज, मेहसी,कल्याणपुर व पीपराकोठी थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement