बालू व बाल्टी से पानी फेंक आग बुझाने का प्रयास
Advertisement
आग की लपटें देख खाली होने लगीं दुकानें
बालू व बाल्टी से पानी फेंक आग बुझाने का प्रयास मुजफ्फरपुर : अहियापुर बाजार समिति में लगी आग की लपटें धीरे धीरे तेज हो रही थी. भीषण आग को देख कर लोग पीछे हट रहे थे. लेकिन सभी को अपने सामान की चिंता थी. किसी तरह आग पर काबू का कोशिश हो रही थी. फल […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर बाजार समिति में लगी आग की लपटें धीरे धीरे तेज हो रही थी. भीषण आग को देख कर लोग पीछे हट रहे थे. लेकिन सभी को अपने सामान की चिंता थी. किसी तरह आग पर काबू का कोशिश हो रही थी. फल के गोदाम के चारों ओर अफरातफरी मची थी. आग फैलता देख लोग दुकानें खाली करने लगे थे. रात करीब 11.35 बजे तक एक ही दमकल की गाड़ी पहुंचने से लोगों में नाराजगी थी. लोग आग पर बाल्टी से पानी फेंक रहे थे.
मिट्टी के गीला होने से लोग गिर भी रहे थे. लोग आपस में बात कर रहे थे कि अगर आग पर काबू नहीं पाया तो सब लोग बर्बाद हो जायेंगे. बाजार समिति से सैकड़ों लोगों का परिवार चलता है. यह जल गया तो सबलोग भूखे मर जायेंगे. गोदाम के सटे करीब दस घरों के लोगों में चीख पुकार मच गयी थी.पीछे के रास्ते में बालू रखे होने से दमकल की गाड़ी उधर से नहीं जाने से लोग डर के मारे चीख रहे थे. घर के बड़े अपने परिवार को हिम्मत से काम लेने की बात बोल रहे थे.
दूसरी गाड़ी 11.45 में आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. करीब 12 बजे किसी तरह आग पर काबू पाया गया था. तब तक गोदाम पूरा जल चुका था. पीड़ित अभिमन्यु चौधरी ने कहा कि हमलोग का सब कुछ लूट गया. सब आंखों के सामने जल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement