27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्तनपान से सुरक्षित होता है शिशुओं का जीवन

मुजफ्फरपुर: विश्व स्तनपान दिवस पर शहर के कई संस्थाओं की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस मौके पर स्त्री रोग व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह सहित कई डॉक्टरों ने महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताया. आरबीबीएम कॉलेज में एनएसएस व लियो क्लब व एमडीडीएम कॉलेज में एनएसएस की ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाया […]

मुजफ्फरपुर: विश्व स्तनपान दिवस पर शहर के कई संस्थाओं की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस मौके पर स्त्री रोग व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह सहित कई डॉक्टरों ने महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताया.

आरबीबीएम कॉलेज में एनएसएस व लियो क्लब व एमडीडीएम कॉलेज में एनएसएस की ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह ने छात्रओं को स्तनपान शिशुओं के जीवन के लिए जरूरी बताया.

उन्होंने कहा, दुनिया में 80 लाख व देश में 19 लाख बच्चे अपना पांचवां जन्मदिन नहीं मना पाते. 40 फीसदी बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. इन्हें स्वस्थ रखने का एक ही उपाय मां का दूध है. इससे इनकी जान बच सकती है. उन्होंने कहा, स्तनपान का कोई विकल्प नहीं है. मां का दूध पीने वाले बच्चों में ब्लड प्रेशर, एलर्जी व डायबिटीज की संभावना भी काफी कम होती है.

एनएसएस के कॉर्डिनेटर डॉ विजय जायसवाल ने कहा, कार्यकम को चलाने की जिम्मेवारी सभी की है. आरबीबीएम कॉलेज में लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चंद्र सिंह, जैकब वैद्यन, प्राध्यापिका डॉ स्मृति प्रसाद, डॉ कुमुद ठाकुर ने भी विचार रखे. संचालन डॉ श्यामा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मधु सिंह ने किया. एमडीडीएम कॉलेज में डॉ इंदु बाला सहाय, डॉ अलका जायसवाल, डॉ शांति कुमारी, डॉ शकीला व डॉ निशिकांत सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें