मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग बालिका गृह कांड से जुड़े 22 अभियुक्तों की संपत्तियों की जांच करेगा. मुख्यालय के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी अभियुक्तों की संपत्ति का ब्योरा लिया जा रहा है. बैंक अकाउंटस सहित, जेवरात व निवेश की खोजबीन की जा रही है. ब्रजेश ठाकुर की जांच पूरी होने के बाद अब विभाग अन्य अभियुक्तों की संपत्तियों का ब्योरा लेने में जुट गया है.
Advertisement
22 अभियुक्तों की संपत्ति की जांच करेगा आयकर विभाग
मुजफ्फरपुर : आयकर विभाग बालिका गृह कांड से जुड़े 22 अभियुक्तों की संपत्तियों की जांच करेगा. मुख्यालय के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी अभियुक्तों की संपत्ति का ब्योरा लिया जा रहा है. बैंक अकाउंटस सहित, जेवरात व निवेश की खोजबीन की जा रही है. ब्रजेश ठाकुर की जांच पूरी होने […]
विभाग यह भी पता करने में जुटा है कि ब्रजेश ठाकुर ने अपनी संपत्ति दूसरे अभियुक्तों के नाम तो नहीं कर रखी है. जांच के लिए आयकर विभाग के कई अधिकारियों की टीम बनायी गयी है, जो अभियुक्तों की संपत्तियों का आकलन करेगा. फिर वर्ष 2012-13 से अब तक के आय का एसेस्मेंट भी करेगा.
विभाग इन अभियुक्तों की ओर से पिछले सात वर्षों के दौरान दाखिल रिटर्न की भी जांच कर रहा है. सूत्रों की मानें, तो मुख्यालय ने संपत्ति की जांच कर जल्द रिपोर्ट मांगी है. फिलहाल सभी अभियुक्तों के पते पर नोटिस जारी किया जा रहा है. जल्द ही इनकी संपत्ति की जांच कर मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. रिटर्न में गड़बड़ी मिलने पर आयकर अधिनियम के तहत दोषियों पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement