मुजफ्फरपुर: बोचहां थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित जलसा होटल के पास मंगलवार रात नौ बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में चचेरे भाइयों को गोली मार दी. दोनों की पहचान दरभंगा के सिमरी निवासी पीयूष मयंक (20) व आयुष हर्ष (16) के रूप में की गयी है. गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिए बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरभंगा जिला के सिमरी निवासी अजीत कुमार का पुत्र पीयूष इंटर पास छात्र है. उसके चचेरे भाई आयुष ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है. उसके पिता अशोक कुमार पीएनबी बैंक में कार्यरत हैं. दोनों भाई नीम चौक पर डेरा लेकर पढ़ते थे.
मंगलवार को दोनों भाई होंडा ड्रीम बाइक से कमरे से टीसी सहित अन्य सामान लेने आये थे. रात 9 बजे के करीब सामान व लैपटॉप लेकर वापस सिमरी जा रहे थे.
बाइक पीयूष चला रहा था. जलसा होटल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें हथियार दिखा कर बाइक लूटने का प्रयास किया. बाइक देने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने पीयूष व आयुष पर गोली चला दी. पीयूष के पेट व आयुष की पीठ को चीरती हुई गोली आरपार कर गयी. अपराधी उनकी बाइक, लैपटॉप व दो मोबाइल लूट कर फरार हो गये. एनएच पर गोली की आवाज सुन कर होटल से कई लोग दौड़ पड़े. दोनों भाई सड़क किनारे जख्मी अवस्था में पड़ा था. दोनों से पूछताछ कर स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस से उन्हें लेकर बैरिया स्थित अस्पताल में भरती कराया गया. इसी बीच घटना की सूचना पर एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन व बोचहां थानाध्यक्ष शंभु भगत अस्पताल पहुंचे. दोनों छात्रों की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. फिलहाल दोनों को आइसीयू में रखा गया है. देर रात उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गये थे.