मुजफ्फरपुर: शहर में गली-मोहल्लों से लेकर सड़कों पर कचरे का अंबार लग गया है. यह स्थिति पिछले तीन दिनों से निदान का कूड़ा ढोने वाले कॉम्पेक्टर(ट्रक) खराब होने से बनी है. कॉम्पेक्टर
तीन दिन से खराब है. सफाई वाहन खराब होने के कारण प्रतिदिन 50 टन से भी कम कूड़ा का उठाव हो रहा है. जबकि शहर में प्रतिदिन सौ टन कूड़े का तौल होता है.
सीटी मैनेजर राजेश कुमार झा ने बताया कि निदान की गाड़ी खराब होने से कूड़ा तौल का माप आधा हो गया है.
इस कारण डंपिंग प्वाइंटों से कूड़ा का उठाव नियमित नहीं हो पा रहा है. इधर, निदान के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी मरम्मत के लिए वर्क शॉप में दिया गया है.