मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि के सीएन कॉलेज साहेबगंज में लाखों का बीएड घोटाला उजागर हुआ है. विवि प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को प्राचार्य डॉ राम नरेश पंडित को नोटिस देकर छात्रों से अवैध रूप से ली राशि को अविलंब चेक के माध्यम से वापस करने का अल्टीमेटम दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
विवि प्रशासन ने मनमानी फीस वसूलने को लेकर निजी बीएड कॉलेजों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि विवि की दो अंगीभूत इकाइयों टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण) और सीएन कॉलेज साहेबगंज (मुजफ्फरपुर) में इस वर्ष बीएड कोर्स शुरू किया गया है.
सभी कॉलेजों को विवि प्रशासन ने एक समान नामांकन शुल्क 50 हजार रुपये निर्धारित कर दिया. टीपी वर्मा कॉलेज ने प्रवेश परीक्षा लेने के बाद निर्धारित शुल्क के आलोक में नामांकन लिया. लेकिन, सीएन कॉलेज साहेबगंज में छात्रों से 50 हजार रुपये के बदले 60 हजार रुपये नामांकन शुल्क वसूले गये. स्थानीय छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रशासन से इसका विरोध किया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर विवि प्रशासन को प्राचार्य की मनमानी से अवगत कराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की.
विवि द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया मामला सामने आने पर प्राचार्य को दिये गये नोटिस में यह कहा गया है कि जिन छात्रों से 10-10 हजार रुपये अधिक लिये गये हैं, उन्हें अविलंब चेक के माध्यम से लौटाएं. किस परिस्थिति में निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल की गयी, इसका स्पष्टीकरण भी दें.