13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : गुस्साये लोगों ने चालान काट रहे एमवीआइ को खदेड़ा

मुजफ्फरपुर : कमिश्नरी गेट उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब लोगों ने चालान काट रहे एमवीआइ को खदेड़ना शुरू कर दिया. गुस्साये लोग एमवीआइ को पकड़ने की कोशिश करने लगे. भीड़ को अनियंत्रित देख एमवीआइ दिव्य प्रकाश कमिश्नरी कैंपस में गाड़ी के साथ घुस गये, तो लोग वापस हो गये. दरअसल, एमवीआइ दलबल के साथ […]

मुजफ्फरपुर : कमिश्नरी गेट उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब लोगों ने चालान काट रहे एमवीआइ को खदेड़ना शुरू कर दिया. गुस्साये लोग एमवीआइ को पकड़ने की कोशिश करने लगे. भीड़ को अनियंत्रित देख एमवीआइ दिव्य प्रकाश कमिश्नरी कैंपस में गाड़ी के साथ घुस गये, तो लोग वापस हो गये. दरअसल, एमवीआइ दलबल के साथ कमिश्नरी गेट के सामने रोड हेलमेट व सीट बेल्ट की जांच कर रहे थे. इसी बीच पास के मोहल्ले के कुछ लड़के जत्था में पहुंचे और एमवीआइ से उलझने लगे.

इसी बीच दो लोग जिनकी बाइक जब्त थी, उन्होंने कहा कि एमवीआई ने सीट बेल्ट नहीं पहना है, इसे रोको इसका भी चालान कटेगा. इसके बाद उनकी गाड़ी का गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन चालक ने अंदर से गेट को लॉक कर दिया और कमिश्नरी कैंपस में गाड़ी घुसा दी. इसके बाद लोग वापस लौट गये. डीटीओ मो नजीर अहमद ने बताया कि नियमानुसार मिनिमम जुर्माना किया गया है.

नये नियम के बाद अबतक का यह जिले में ऑटो पर सबसे अधिक जुर्माना है. इससे अधिक जुर्माना एक बाइक पर 17,500 रुपये चार दिन पहले किया गया, जो सुनते ही बाइक सवार लौट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें