मुजफ्फरपुर :बिजली के मेंटेनेंस व नयी लाइन खींचने को लेकर शनिवार को शहर के उत्तरी व ग्रामीण क्षेत्र में पूर्वी इलाके में तीन से छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण करीब साठ हजार से अधिक आबादी प्रभावित होगी. 33 केवीए एसकेएमसीएच फीडर में एबी स्विच लगाने और कुछ मेंटेनेंस के काम को लेकर बिजली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे के लिए बंद रहेगी.
इस कारण मेडिकल पीएसएस के पांच 11 केवीए फीडर उमानगर, जीरोमाइल, मीनापुर, मेडिकल, एसएसबी से जुड़े पूरे जीरोमाइल, अहियापुर, मेडिकल कॉलेज, शेखपुर, मीनापुर के दर्जनों गांव के करीब 50 हजार से अधिक आबादी प्रभावित होगी.
इधर शहरी क्षेत्र में कच्ची-पक्की और सुस्ता मीडिल स्कूल ट्रांसफॉर्मर की बिजली एबी केबल लगाने को लेकर सुबह 7 बजे से दोपहर के 11.30 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण कच्ची-पक्की चौक, सुस्ता के करीब चार सौ से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली बंद रहेगी. वहीं बेला पावर सब स्टेशन को मुशहरी द्वारिका नगर सुपर ग्रिड से जोड़ने को लेकर नयी लाइन खींचने के काम को लेकर 11 केवीए मुशहरी फीडर की बिजली सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक छह घंटे के लिए बंद रहेगी. इस कारण मुशहरी फीडर से जुड़ी करीब 10 हजार से अधिक आबादी प्रभावित होगी.