मुजफ्फरपुर : पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले के सभी थानों पर चल रहें तीन दिनों का क्राइम ऑडिट कार्य बुधवार की शाम समाप्त हो गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की गयी. क्राइम ऑडिट के दौरान जिले के विभिन्न थानों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली.
Advertisement
क्राइम ऑडिट में मिली गड़बड़ी लापरवाहों पर गिरेगी गाज
मुजफ्फरपुर : पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले के सभी थानों पर चल रहें तीन दिनों का क्राइम ऑडिट कार्य बुधवार की शाम समाप्त हो गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की गयी. क्राइम ऑडिट के दौरान जिले के विभिन्न थानों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली. इसमें थानेदारों के परफार्मेंस भी खराब […]
इसमें थानेदारों के परफार्मेंस भी खराब मिले है. सभी की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर डीजी टीम के अधिकारी पुलिस मुख्यालय को सौंपेंगे. इसके बाद सभी लापरवाह अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की जायेगी.
क्राइम ऑडिट के दौरान केस के फाइलों के गायब होने से लेकर कई खामियां मिली थी. इसके बाद अधिकारियों ने केस के आइओ व थानेदार को जमकर फटकार लगायी थी. मुख्यालय के आदेश पर 19 से 21 अगस्त तक क्राइम ऑडिट का कार्यक्रम पूर्व से तय था.
संगीन मामलों में की गयी कार्रवाई का भी अधिकारियों ने की रिपोर्ट तैयार
डीजी टीम के अधिकारियों ने शहरी व ग्रामीण इलाके के थानों पर पहुंच कर ऑडिट किया. हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य संगीन मामलों में की गयी कार्रवाई का भी अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार किया है. सभी थानों के सक्रिय अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर ली गयी है.
सीआइडी के डीआइजी ने एसएसपी कार्यालय में की समीक्षा
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में तीन दिवसीय निरीक्षण के आखिरी दिन बुधवार को सीआइडी के डीआइजी रत्न मणि संजीव ने एसएसपी का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी मनोज कुमार और सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह के साथ जिले के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहें. निरीक्षण के दौरान सभी स्तरों के फाइल को खंगाला गया. इसमें हत्या,लूट,अपहरण और चोरी आदि केस में पुलिस द्वारा अब तक हुई कार्रवाई की भी पड़ताल की गयी.
शराबबंदी के बाद अब तक पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई की भी समीक्षा की. एसएसपी मनोज कुमार और सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय द्वारा थाना स्तर पर गठित अनुसंधान की टीम से कैसे कार्य कराना है और कैसे थानाध्यक्ष को अनुसंधान में सहयोग मिलेगा इसके बारे में भी जानकारी दी.
थानेदार को अनुसंधान में सहयोग करने वाले तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को थाना में पदस्थापित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने जिले के बड़े अपराधियों और शराब धंधेबाजों की भी लिस्ट तैयार कर नजर रखने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement