मुजफ्फरपुर :आवारा पशुओं की धड़-पकड़ के लिए मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नगर निगम ने अभियान चलाया. मंगलवार को शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों व मुख्य सड़क से छह मवेशियों को पकड़ मुजफ्फरपुर गौशाला के हवाले किया गया. इस दौरान पटना नगर निगम से आये काउ कैचर लेकर मवेशी को पकड़ने पहुंचे कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
मंगलवार को जवाहरलाल रोड से एक, घिरनी पोखर सब्जी मंडी के आसपास से तीन, डीएन हाई स्कूल कैंपस से एक व ईदगाह के पास से एक मवेशी को पकड़ा गया है. वहीं शाम तक नौ मवेशी को मुक्त कराने के लिए निगम में पांच-पांच हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना की राशि जमा की गयी है. अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अगर कोई मवेशी को सड़क पर छोड़ता है, तो वैसे खटाल संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.