मुशहरी :मुशहरी थानाक्षेत्र के नरसिंगपुर मोड़ के पास सोमवार की दोपहर तीन बजे स्कॉर्पियो सवार पुलिसकर्मी ने फिल्मी स्टाइल में शातिर अपराधी शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना के कुबौली गांव का रहनेवाला है. हालांकि दिनदहाड़े हुई इस कार्रवाई से इलाके में अपहरण होने की अफवाह फैल गयी. सूचना पर मुशहरी थानेदार धर्मेंद्र कुमार पहुंचे.
Advertisement
स्कॉर्पियो से पीछा कर हत्या आरोपित को पुलिस ने उठाया
मुशहरी :मुशहरी थानाक्षेत्र के नरसिंगपुर मोड़ के पास सोमवार की दोपहर तीन बजे स्कॉर्पियो सवार पुलिसकर्मी ने फिल्मी स्टाइल में शातिर अपराधी शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना के कुबौली गांव का रहनेवाला है. हालांकि दिनदहाड़े हुई इस कार्रवाई से इलाके में अपहरण होने की अफवाह फैल गयी. सूचना […]
घटनास्थल पर अपाचे बाइक व चप्पल देख वे भी सकते में आ गये. बाइक की सीट खोलने पर पता चला कि यह गाड़ी शिवम की है. बंगरा थाने से संपर्क करने पर उसके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी मिली.
एसएसपी मनोज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह शिवहर पुलिस की कार्रवाई है. उस पर समस्तीपुर व शिवहर के तरियानी थाने में भी मामले दर्ज हैं. वह इन दिनों मुजफ्फरपुर मेें ही छिप कर रह रहा था.
इधर, शिवहर पुलिस के मुताबिक तरियानी थानाक्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी शशिरंजन प्रसाद सिंह के पुत्र गुलशन उर्फ राजा का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. उसका शव दिसंबर माह में समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा पुल के पास मिला था.वह बेगूसराय में मेडिकल की तैयारी करता था. उसके अपहरण कर हत्या करने की प्राथमिकी तरियानी थाने में दर्ज है. माना जा रहा है कि इसी कांड में शिवम कीगिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement