मुजफ्फरपुर : बियाडा से जुड़ी इन समस्याओं की जानकारी नहीं थी. यहां बिजली, पानी के अलावा तकनीकी रूप से जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उनका जल्दी निदान किया जायेगा. बियाडा के एमडी के साथ बैठक कर एक-एक समस्या का निदान करेंगे व उद्यमियों को परेशानियों से मुक्ति दिलायेंगे.
Advertisement
टेक्सटाइल कलस्टर के रूप में विकसित होगा मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर : बियाडा से जुड़ी इन समस्याओं की जानकारी नहीं थी. यहां बिजली, पानी के अलावा तकनीकी रूप से जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उनका जल्दी निदान किया जायेगा. बियाडा के एमडी के साथ बैठक कर एक-एक समस्या का निदान करेंगे व उद्यमियों को परेशानियों से मुक्ति दिलायेंगे. बहुत जल्द उद्यमी आयोग भी बनाया […]
बहुत जल्द उद्यमी आयोग भी बनाया जायेगा. इसके अलावा पटना में मुख्यमंत्री के उद्यमी पंचायत में नॉर्थ बिहार चैंबर के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जायेगा. बियाडा में साधन की कमी नहीं है, इच्छाशक्ति की कमी के कारण बहुत सारे काम अधूरे पड़े हैं.
प्राथमिकता के आधार पर इसका निदान किया जायेगा. ये बातें उद्योग मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में उद्योगपतियों व कारोबारियों के साथ संवाद में कहीं. उद्यमियों ने बियाडा से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से रखा.
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर को टेक्सटाइल कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा. उद्यमी पंचायत में चैंबर ऑफ कॉमर्स का भी प्रतिनिधित्व होगा. अध्यक्षता करते हुए चैंबर के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने जवाहरलाल रोड, सूतापट्टी व सरैयागंज की सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की. उपाध्यक्ष रमेश चंद्र टिकमानी ने कहा कि नॉर्थ बिहार चैंबर को अन्य सरकारी विभागों में भी प्रतिनिधित्व दिया जाये.
उद्योग समिति के अध्यक्ष राजकुमार केडिया ने कहा कि बियाडा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में बाधा उद्यमियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है. बियाडा के कार्यकारी निदेशक सौम्य शर्मा से मंत्री श्याम रजक ने पूछताछ की. शिवनाथ गुप्ता ने जब कहा कि पूरे देश में बियाडा की जमीन लीज लेने पर 20 फीसदी रुपये अग्रिम राशि देने का प्रावधान है, लेकिन यहां बियाडा में 30 फीसदी लिया जाता है.
इस पर मंत्री ने इडी श्री शर्मा से जवाब मांगा. श्री शर्मा ने कहा कि 30 फीसदी ही पूरे देश में लिया जाता है. उन्होंने कहा कि आपलोग यहां के बियाडा के लिए अलग से कानून बनाये हैं क्या? बियाडा की जमीन पर चहारदीवारी नहीं होने, सुरक्षा गार्ड नहीं होने संबंधी सवाल पर भी मंत्री ने इडी से पूछताछ की. हालांकि इडी इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये.
जमीन का सर्किल रेट हो कम : भीमसेरिया
लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया ने बियाडा की जमीन का सर्किल रेट 15 और हस्तांतरण शुल्क पांच फीसदी को घटाये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसमें कमी लाकर ही हम उद्योग को बढ़ावा दे सकते हैं.
उन्होंने बियाडा के विकास के लिए कई जरूरी मुद्दे उठाये. उत्तर बिहार औद्योगिक मंच के अध्यक्ष शिवनाथ गुप्ता ने विद्युत कंपनी के पत्र कहा हवाला देते हुए कहा कि हमलोगों ने उद्योग लगाते समय विद्युत विभाग को सिक्योरिटी मनी दिया था. अब दोबारा सिक्योरिटी मनी की मांग की जा रही है.
भरत अग्रवाल ने बियाडा में नाला नहीं होने की बात कही. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने शहर में शौचालय की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया. लधु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री शिवशंकर प्रसाद राजू ने औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग से इंडस्ट्रियल फीडर लगाने की बात कही.
इस मौके पर सज्जन शर्मा, अंबिका ढंढारिया, अनूप ककरानिया सहित चेंबर के पदाधिकारी मौजूद थे.संवाद के क्रम में दिलीप तुलस्यान ने कहा कि बियाडा में अफसरशाही हावी है. प्रदूषण पर्षद के एनओसी के लिए बिचौलिए रुपये मांगते हैं. फायर सेफ्टी यंत्र के लिए आठ लाख का प्रोजेक्ट दिया जाता है. ऐसी स्थिति में उद्यमी कैसे काम करेंगे.
उद्यमियों ने रखी ये मांगें
उद्यमियों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराएं बैंक
ओटीएस की सीमा तीन महीने तक बढ़ायी जाये
बियाडा में पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक की पदास्थापना की जाये
बियाडा से जल निकासी के लिए नाला का निर्माण हो
बियाडा में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये
कृषि महाविद्यालयों में खाद्य प्रसंस्करण को विषय के रूप में पढ़ाया जाये, बियाडा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हो
बियाडा के पास फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां रखी जाएं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement