डूबने से तीन मासूमों की मौत के मामले में नया मोड़
Advertisement
मां ने बच्चों को धक्का देकर नदी में गिराया था, िफर खुद भी कूद गयी
डूबने से तीन मासूमों की मौत के मामले में नया मोड़ मीनापुर/मुजफ्फरपुर : िसवाईपट्टी थाने की रानीखैरा पंचायत के शीतलपट्टी गांव में तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस का कहना है कि मां रीना देवी ने अपने बच्चों को बागमती की उपधारा में धक्का देकर […]
मीनापुर/मुजफ्फरपुर : िसवाईपट्टी थाने की रानीखैरा पंचायत के शीतलपट्टी गांव में तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस का कहना है कि मां रीना देवी ने अपने बच्चों को बागमती की उपधारा में धक्का देकर गिरा दिया और खुद भी कूद गयी. इससे तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि रीना और उसकी बेटी राधा को लोगों ने सुरक्षित बचा लिया. गुरुवार की शाम को पुलिस ने आरोपित रीना को िगरफ्तार कर लिया. उसके पति शत्रुध्न राम के बयान पर रीना के िखलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शीतलपट्टी में तीन बच्चों
ज्योति, राजकुमार और अर्जुन की मौत मंगलवार को डूबने से हो गयी थी. पहले यह खबर आयी थी कि कपड़ा धो रही महिला अपने बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गयी थी. मृत तीन माह के अर्जुन की तस्वीर वायरल होने के बाद गुरुवार को हरकत में आये प्रशासन ने जांच शुरू की. मौत के मुंह से बाहर निकली आठ वर्षीय राधा कुमारी ने पुलिस को बताया है कि घटना के एक घंटे पहले पापा का फोन पर मां से विवाद हुआ था. इसके बाद मां ने सबको नदी में डूबा दिया. सीओ व अन्य अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद डीएम आलोक रंजन घोष ने स्पष्ट कहा कि अब यह बाढ़ में डूबने का मामला नहीं है.
यह बिल्कुल आपराधिक मामला है. इसमें बच्चों की हत्या की गयी है. इसमें किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया जायेगा. साथ ही जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है. इसी आधार पर कार्रवाई होगी. इस बीच, डीएसपी पूर्वी गौरव पांडेय व सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच की. मां रीना देवी को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज होगी.
घटना का बाढ़ से लेना-देना नही : डीएम
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शीतलपट्टी गांव के तीन बच्चों के पानी में डूबने की घटना का बाढ़ से कोई लेना-देना नही है. यह मामला पूरी तरह आपराधिक घटना है, जिसे बच्चों की मां रीना देवी ने अंजाम दिया. डीएम ने कहा कि रीना देवी (उम्र-लगभग 35 वर्ष) के पति शत्रुध्न राम पंजाब में कार्य करते है. उनके साथ रीना देवी का फोन पर बातचीत के क्रम में बहस (बकझक) हुई.
इसके बाद रीना देवी आवेश में आकर अपने चारों बच्चो के साथ बागमती नदी के किनारे पहुंची. उन्होंने अपने चारों बच्चो को नदी में धक्का दिया. फिर स्वयं भी वे नदी में कूद गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से रीना देवी और उनकी सात वर्षीय पुत्री राधा कुमारी को बचा लिया गया, जबकि करण कुमार (उम्र 3 माह), राज कुमार (उम्र 5 वर्ष) और ज्योति कुमारी (12 वर्ष) की पानी मे डूबने के कारण मौत हो गयी. एक शव को तत्काल और दो शवो को उस दिन शाम 4 बजे तक निकाल लिया गया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि चूंकि यह मामला आपराधिक कृत्य है, इसलिए सरकार द्वारा इसमे कोई मुआवजा नही दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement