मुजफ्फरपुर: शहर में सोमवार को दिन भर लोग जाम से जूझते रहे.सरैयागंज टावर से गोला रोड की तरफ वाहनों के आवागमन रोक देने से दिन भर टावर जाम रहा. कंपनीबाग से लेकर टावर तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी.
गोला रोड की तरफ जाने वाले गाड़ियों को जवाहर लाल रोड होकर जाने दिया जा रहा था. वही कल्याणी चौक के समीप शुक्ला मार्केट के पास अवैध पार्किग से आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. मोतीझील की तरफ जाने वाली सड़क का मुहाना ही जाम रहता है. वही आसपास अवैध ठेला से भी आने-जाने वाले लोग परेशान रहे. धर्मशाला चौक के पास ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बाद भी ऑटो वाले के कारण जाम की स्थिति रही.
इधर, सुबह से ही गरीब स्थान मंदिर के आसपास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. धीरे-धीरे जाम छोटी कल्याणी से ेमोतीझील तक लग गया. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर हरिसभा चौक की ओर चार पहिया वाहनों का प्रवेश कराया जा रहा था. हालांकि ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार रविवार की रात से ही मुस्तैद दिखे. अघोरिया बाजार के समीप भी सड़क किनारे वाहनों के खड़े रहने से कलमबाग चौक तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी. मुक्ति नाथ मंदिर व अघोरिया बाजार के पास जल चढ़ाने वालों भक्तों के कारण जाम लगा था. लोग बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर मंदिर चले गये थे.