परिजनों ने शव सड़क पर रख मुआवजे की मांग की
सकरा : थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित भुट्टा चौक पर बुधवार को बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार चौकीदार खाशपट्टी निवासी वशिष्ठ महतो (50) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक मुरौल प्रखंड के शिशनपुर श्रीराम पंचायत में चौकीदार था. सूचना पहुंचे स्थानीय लोगों ने बोलेरो को खदेड़ कर सीहो चौक पर पकड़ लिया. हालांकि चालक फरार हो गया.
आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख भुट्टा चौक जाम कर दिया. मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व मुआवजे की. दो घंटे तक यातायात बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सूचना पर पहुंचे एसआई सुभाष सिंह, एएसआई शत्रुघ्न शर्मा, अंजार अहमद ने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वे नहीं माने. पूर्व सरपंच राजू श्रीवास्तव, मुखिया पति जीतेंद्र कुमार मिश्रा की पहल पर सीओ पंकज कुमार ने उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब आक्रोशित माने. दो घंटे के बाद जाम हटने पर राहगीरों ने राहत की सांस ली. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना के संबंध में बताया गया कि चौकीदार सकरा थाना से बाइक पर सवार होकर अपने घर खाशपट्टी जा रहा था. इसी दौरान भुट्टा चौक पर बोलोरो ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.