मुजफ्फरपुर: शहर में लाल नोटिस नहीं वितरण करने वाले नगर निगम कर्मचारियों पर वेतन Aरुक सकता है. नगर निगम क्षेत्र के किसी वार्ड के लाल नोटिस की द्वितीय प्रति निगम कार्यालय में नहीं जमा किया गया है, जिस पर प्रभारी नगर आयुक्त योगेंद्र राम ने नाराजगी जतायी है.
इस मामले में निगम कार्यालय में बुधवार को सभी टैक्स दारोगाओं ने बैठक की, जिसमें लाल नोटिस से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में लाल नोटिस वितरण करने में लगाये गये 16 कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए. सभी का वेतन रोकने की अनुशंसा की गयी है. इधर, निगम प्रशासन की ओर से लाल नोटिस वितरण करने के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है.
बैठक में सीटी मैनेजर राजेश कुमार झा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, सुशील कुमार, उमेश कुमार के साथ लाल नोटिस कार्य में लगे कर्मचारी मौजूद थे.
सफाई व्यवस्था बिगड़ी
पिछले कुछ दिनों में शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ चुकी है. इस संबंध में मेयर वर्षा सिंह ने प्रभारी नगर आयुक्त योगेंद्र राम को पत्र लिखा है. बताया है कि पिछले कुछ दिनों से सफाई का निरीक्षण नहीं होने से सफाई व्यवस्था बिगड़ गयी है. इससे लोगों में रोष है.