मुजफ्फरपुर : मनियारी इलाके का एक युवक शनिवार की दोपहर पिस्टल लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को शक होने पर उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामला एसएसपी तक पहुंचने के बाद नगर थाने की पुलिस को मौके पर बुला पिस्टल के साथ पकड़ाये युवक को उनके हवाले कर दिया.
नगर थाने की पुलिस ने मनियारी थाने से संपर्क कर पकड़ाये युवक का सत्यापन किया तो उसका लाइसेंस सही पाया गया. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के बाद पकड़ाये युवक को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे. दोनों ऑफिस के बाहर ही बहस कर रहे थे. इस दौरान एक युवक के कमर में पिस्टल देख पुलिसकर्मियों ने उसको पकड़ उसकी पिटाई कर दी.